Bengal News: दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन विधानसभा क्षेत्र के पतिराम में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में पश्चिम बंगाल भाजपा के चुनावी पर्यवेक्षक बिप्लब देव ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया।
ममता सरकार पर परिवारवाद का आरोप
अपने संबोधन में बिप्लब देव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम जनता के विकास के बजाय केवल अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के राजनीतिक भविष्य को मजबूत करने पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और सरकार केवल अपने हितों के लिए काम कर रही है।
Bengal News: विधानसभा चुनाव को बताया “मुक्ति का चुनाव”
बिप्लब देव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लंबे समय से हिंसा की राजनीति चल रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को “मुक्ति का चुनाव” करार देते हुए दावा किया कि जनता इस बार बदलाव के लिए वोट करेगी और राज्य को भय व हिंसा से मुक्ति दिलाएगी।सभा में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने परिचित कम से कम 10 लोगों से संपर्क कर भाजपा का प्रचार करे। उनका कहना था कि इसी रणनीति से राज्य में भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी और “कमल का फूल” खिलेगा।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह
इस जनसभा में बालुरघाट के विधायक अशोक कुमार लाहिड़ी, तपन के विधायक बुधराय टुडू, भाजपा जिला महासचिव बापी सरकार और गौतम राय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं की उपस्थिति और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी से सभा पूरी तरह जोश और उत्साह से भरी रही।
ये भी पढ़ें…पश्चिम बंगाल: नदिया में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप बना अपहरण की वजह







