Bengal News: शामुकतला में एक साधु की हत्या के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में साधुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्या के पीछे शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) से मुलाकात कर पूरे मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग रखी।
धारसी नदी से मिला था साधु का शव
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शामुकतला लालपुल श्मशान घाट स्थित काली मंदिर के साधु का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। साधु का शव लालपुल श्मशान घाट से करीब एक किलोमीटर दूर मियापाड़ा के पास धारसी नदी से मिला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान पाए गए थे।

Bengal News: घटना की पृष्ठभूमि और पुलिस कार्रवाई
बताया गया कि तुफानगंज निवासी महेंद्र सूत्रधर करीब छह से सात महीने पहले लालपुल श्मशान घाट के काली मंदिर में आए थे और वहीं एक कमरे में अकेले रहते थे। शनिवार को जब लोग उनके कमरे में पहुंचे तो कमरा अस्त-व्यस्त मिला। दो कमरों के दरवाजे अंदर से बंद थे, जबकि एक खिड़की खुली हुई थी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोहरे के बीच मियापाड़ा के पास धारसी नदी में उनका नग्न शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
रैली निकालकर दोषियों को सजा देने की मांग
शामुकतला थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और बाद में स्निफर डॉग की मदद से तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक जोड़ी मोजे और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो फिलहाल हिरासत में है। इधर, हिंदू जागरण मंच की ओर से अलीपुरद्वार फायर ब्रिगेड के सामने से रैली निकाली गई, जो प्रशासनिक भवन ‘डुआर्स कन्या’ तक पहुंची। वहां साधुओं ने संबोधन किया और बाद में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को सख्त सजा देने की मांग दोहराई।
ये भी पढ़ें…बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित







