Bengluru news: कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक अपने ही बड़े भाई के घर में आग लगाने की नीयत से पहुंचा, लेकिन उसकी साजिश उसी पर भारी पड़ गई। घर में आग लगाने की कोशिश के दौरान वह खुद ही गंभीर रूप से झुलस गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गोविंदपुर गांव का मामला, CCTV में कैद हुई वारदात
यह घटना होसकोटे तालुक के गोविंदपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक देर रात अपने बड़े भाई के घर पहुंचा और बाहर से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन आग भड़कते ही हालात उसके काबू से बाहर हो गए और वह खुद लपटों में घिर गया।
Bengluru news: जमीन बेचने से इनकार बना विवाद की वजह
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गोविंदपुर निवासी मुनिराज के रूप में हुई है। मुनिराज पिछले करीब आठ सालों से स्थानीय स्तर पर चिट फंड का कारोबार कर रहा था। इस दौरान उसे भारी नुकसान हुआ और वह कर्ज में डूब गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने परिवार पर जमीन बेचने का दबाव बनाया, लेकिन उसके बड़े भाई रामकृष्ण ने जमीन बेचने से साफ इनकार कर दिया। इसी रंजिश में मुनिराज ने यह खौफनाक कदम उठाया।
Bengluru news: आग लगाते वक्त खुद चपेट में आया आरोपी
बताया जा रहा है कि मुनिराज ने पहले घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और फिर अंदर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसी दौरान पेट्रोल उसके हाथों और कपड़ों पर गिर गया, जिससे वह खुद आग की चपेट में आ गया। आग लगते ही वह चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाते हुए उसे बाहर निकाला।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांच
गंभीर रूप से झुलसे मुनिराज को होसकोटे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तिरुमलशेट्टीहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज जांच में अहम सबूत साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तोड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड







