ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » ओला-उबर को मिलेगी टक्कर! नए साल में लॉन्च हुई ‘भारत टैक्सी’, ड्राइवरों और यात्रियों दोनों को होगा फायदा

ओला-उबर को मिलेगी टक्कर! नए साल में लॉन्च हुई ‘भारत टैक्सी’, ड्राइवरों और यात्रियों दोनों को होगा फायदा

नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में एक नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च हो गई है। सरकार के समर्थन से शुरू हुई इस सर्विस को ओला-उबर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल भारत टैक्सी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में लोगों और ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

Bharat taxi: नए साल की शुरुआत के साथ ही देश में एक नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ लॉन्च हो गई है। सरकार के समर्थन से शुरू हुई इस सर्विस को ओला-उबर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। भारत टैक्सी का मकसद साफ है ड्राइवरों को उनका पूरा हक देना और यात्रियों को सस्ती व पारदर्शी यात्रा उपलब्ध कराना। अब तक ओला और उबर जैसी प्राइवेट कंपनियों में ड्राइवरों को मोटा कमीशन देना पड़ता था, जिससे उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ता था। वहीं यात्रियों को भी पीक टाइम, बारिश या ट्रैफिक के नाम पर बढ़े हुए किराए चुकाने पड़ते थे। भारत टैक्सी इन दोनों परेशानियों का समाधान बनकर सामने आई है।

ड्राइवरों के लिए पूरी कमाई, बिना कमीशन

भारत टैक्सी एक जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म है। यानी, यात्री जो भी किराया देगा, उसका एक-एक रुपया सीधे ड्राइवर को मिलेगा। ड्राइवरों को किसी कंपनी को कमीशन देने की जरूरत नहीं होगी और न ही उनके काम में किसी तरह का दखल होगा। इससे ड्राइवरों की कमाई बढ़ेगी और उनका आत्मनिर्भरता का सपना मजबूत होगा।

Bharat taxi: यात्रियों को मिलेगी सस्ती और फिक्स्ड राइड

जब ड्राइवर को पूरा किराया मिलेगा तो इसका फायदा यात्रियों को भी मिलेगा। भारत टैक्सी में सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी। यानी पीक टाइम, बारिश या ट्रैफिक के दौरान भी किराया नहीं बढ़ेगा। यह सर्विस फिक्स्ड प्राइस मॉडल पर काम करेगी, जिससे यात्रियों को पहले से पता होगा कि उन्हें कितना भुगतान करना है।

Bharat taxi: कार, ऑटो और बाइक तीनों की सुविधा

भारत टैक्सी पर यात्रियों को कार, ऑटो और बाइक तीनों तरह की राइड का ऑप्शन मिलेगा। यह सर्विस पूरी तरह ऐप-बेस्ड होगी, ठीक ओला-उबर की तरह। ऐप के जरिए आप एसी और नॉन-एसी कैब भी चुन सकते हैं। भारत टैक्सी ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

कितना देना होगा किराया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत टैक्सी का किराया इस तरह तय किया गया है: शुरुआती 4 किलोमीटर के लिए फिक्स 30 रुपये, 4 से 12 किलोमीटर तक 23 रुपये प्रति किमी, 12 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर 18 रुपये प्रति किमी, किराये को उदाहरण से समझें। अगर आप 12 किमी की यात्रा करते हैं, तो, पहले 4 किमी = 30 रुपये, अगले 8 किमी × 23 रुपये = 184 रुपये, कुल किराया = 214 रुपये, वहीं अगर आपकी यात्रा 15 किमी की है, तो, पहले 4 किमी = 30 रुपये, अगले 11 किमी × 18 रुपये = 198 रुपये, कुल किराया = 228 रुपये।

किन शहरों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Bharat taxi: फिलहाल भारत टैक्सी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में लोगों और ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें: गन्ना भुगतान पर संग्राम: गोला में बजाज चीनी मिल का चक्का जाम, किसानों की हुंकार के आगे झुका मिल प्रबंधन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल