Bhopal News: ट्रेन के सफर में अक्सर लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन बुधवार को नर्मदा एक्सप्रेस में इस भरोसे का जो अंजाम हुआ, उसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। एक कलयुगी मां ने ममता के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने महज 15 दिन के नवजात बच्चे को एक अनजान महिला के पास लावारिस छोड़ दिया और रफूचक्कर हो गई।
Bhopal News: बातों के जाल में फंसाकर जीता भरोसा
घटना उस वक्त की है जब नर्मदा एक्सप्रेस अपनी रफ्तार से भोपाल की ओर बढ़ रही थी। ट्रेन में सवार अनूपपुर निवासी कांति पनिका के बगल में करीब 30 वर्षीय एक महिला बैठी थी। सफर के दौरान उस महिला ने कांति से काफी मेल-जोल बढ़ाया और बड़ी ही मासूमियत से उसे अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। कांति को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके बगल में बैठी महिला किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है।
Bhopal News: ‘टॉयलेट जा रही हूं’ कहकर फरार हुई माँ
दोपहर करीब 4 बजे, जब ट्रेन पूरी गति में थी, महिला ने कांति से कहा कि वह शौचालय जा रही है। उसने अपना रोता हुआ 15 दिन का बच्चा कांति की गोद में थमाया और वहां से निकल गई। कांति इंसानियत के नाते बच्चे को चुप कराने लगी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी जब वह महिला वापस नहीं लौटी, तो कांति के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं।
रेलवे पुलिस जांच में जुटी
कांति ने काफी देर तक महिला का इंतजार किया, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसने मामले की सूचना ट्रेन स्टाफ और जीआरपी को दी। पुलिस अब इस ‘मिस्ट्री विमेन’ की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच में इसे सोची-समझी साजिश माना जा रहा है। पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि उस निष्ठुर मां की पहचान की जा सके जिसने अपने ही कलेजे के टुकड़े को बीच सफर में बेसहारा छोड़ दिया।
यह भी पढे़…हैवानियत की सारी हदें पार! शराब के लालच में गाँव वालों को खिलाया कुत्ते का मांस







