Home » नई दिल्ली » ‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरें

‘देशभर’ में पढ़ें देश – दुनिया की बड़ी खबरें

DESHBHAR
आप पढ़ रहे हैं ख़बर इंडिया की विशेष बुलेटिन — ‘देशभर’
इस बुलेटिन में हम आपको बताते हैं देश और दुनिया की वो प्रमुख ख़बरें, जो दिनभर सुर्खियों में रहीं और जनचर्चा का केंद्र बनीं।

पढ़िए आज की बड़ी खबरें…

1: दिल्ली के चांदनी चौक में हुआ बम धमाका 12 लोगों की मौत की खबर आई सामने

TOP 10 NEWS: राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लाल किला पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुआ धमाका, इलाके में मचा हड़कंप; दिल्ली पुलिस, एनआईए और दमकल की टीमें मौके पर पहुँचीं । लाल किले के पास एक कार में जोरदार बम विस्फोट हुआ है।घटना लाल किला पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई है। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी और भगदड़ का माहौल बन गया है।

2: लाल किले से सरोजिनी तक, दिल्ली को हिला देने वाले धमाके

TOP 10 NEWS: दिल्ली के इतिहास में दर्ज प्रमुख बम धमाकों की रिपोर्ट में संख्या अलग-अलग आती हैं; नीचे दी गई संख्या विभिन्न मीडिया / आधिकारिक रिपोर्ट्स के संकलन के आधार पर सारांशित है: 1996 (Lajpat Nagar / अन्य घटनाएँ), करीब 12–15 मौतें दर्ज. 1997 (अक्टूबर/किसी लहर), कुछ रिपोर्टों में कुल मिलाकर लगभग 50–60 के आस-पास हताहतों का उल्लेख मिलता है। 29 अक्तूबर 2005 (सीरियल ब्लास्ट), लगभग 62–67 लोगों की मौत और S.O. रिपोर्ट्स में सैकड़ों घायल। 13 सितंबर 2008 (सीरियल ब्लास्ट), लगभग 20–30 मौतें और दर्जनों घायल।

3: Delhi Pollution Warning: कमजोर फेफड़े हैं? अभी ही शहर छोड़ दें

TOP 10 NEWS: कहते हैं इतिहास खुद को दोहराता है और यही कहानी दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में हर साल देखने को मिलती है। लेकिन इससे सबक नहीं लिया जाता बल्कि हर वर्ष के गुज़र जाने पर हालात और अधिक बिगड़ जाते हैं। ठंड आते ही या ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि त्योहारों के बाद हवा की हालत बिगड़ती ही जा रही है। वहाँ रह रहे लोगों के लिए हवा किसी ज़हर से कम नहीं। दिल्ली की हवा अब जहर बन चुकी है। हर सांस के साथ लोग ज़हरीला धुआं पी रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक केफेफड़ों पर असर दिख रहा है AQI 1000 पार कर चुका है फिर भी हम मास्क लगाकर ‘जी लेने’ का अभिनय कर रहे हैं।

4: दिल्ली धमाके की आंखों देखी, “कान सुन्न पड़ गए, 5 मिनट तक कुछ भी महसूस नहीं हुआ

TOP 10 NEWS: विस्फोट की गूंज और दहशत वहां मौजूद लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है। यह भयावह घटना उन चश्मदीदों की आंखों और दिल में दर्ज है, जो मौके पर मौजूद थे। घटना के चश्मदीद राजभर पांडे ने बताया कि उनके घर काफी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घर की खिड़कियां हिल गई। बाहर आकर देखा तो आग की लपटें दिखाई दी। मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया, ”जब हमने सड़क पर किसी का फेफड़ा तो किसी का हाथ पड़ा हुआ देखा तो हम बिल्कुल हैरान रह गए। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता।”

5: दिल्ली धमाके को लेकर पीएम मोदी ने अमित शाह से की बात

TOP 10 NEWS: दिल्ली में धमाके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए धमाकों के बाद स्थिति का जायजा लिया है। अमित शाह भी घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

6: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने दुख जताया, घायलों के ठीक होने की कामना की

TOP 10 NEWS: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के ठीक होने की कामना की। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से बात कर उन्होंने हालातों की समीक्षा की है। पीएम ने एक्स पर लिखा, “आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

6: लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके के बाद चांदनी चौक बाजार मंगलवार को रहेगा बंद

TOP 10 NEWS: आज शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस को लाल किले के पास लगे सीसीटीवी के जरिए अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस विस्फोट के बाद चारों तरफ दहशत फैल गई। यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ। दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जबकि अन्य आपातकालीन सेवाएँ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए मंगलवार को चांदनी चौक बाज़ार बंद रखने का ऐलान किया गया है।

7: HR 26 से नंबर, सलमान के नाम से रजिस्टर्ड थी गाड़ी… दिल्ली धमाके पर बड़ी जानकारी आई सामने

TOP 10 NEWS: बताया जा रहा है कि ब्‍लास्‍ट चलती गाड़ी में हुआ है. सूत्रों की मानें तो जिस कार में धमाका हुआ उसका नंबर HR26 से था, यह गाड़ी किसी सलमान के नाम से रजिस्टर्ड थी. पुलिस टीम दिल्ली-NCR में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है. हरियाणा पुलिस मामले पर लगातार दिल्‍ली पुलिस से संपर्क बनाए हुए है. गाड़ी किस के नाम रजिस्टर है उसकी पहचान नदीम खान के तौर पर रजिस्‍टर थी. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हुई है. इस ब्‍लास्‍ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

8: दिल्ली में धमाके के बाद मुंबई, लखनऊ, पटना सहित देश के कई बड़े शहरों में हाई अलर्ट

TOP 10 NEWS: सोमवार की शाम राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लाल किले के पास जोरदार ब्‍लास्‍ट हुआ है. इस घटना में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं जबकि कई लोग घायल हैं. वहीं इस घटनाक्रम के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार समेत आर्थिक राजधानी मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

9: दिल्ली में लाल किले के पास कार में धमाके पर PM मोदी, अमित शाह, केजरीवाल

TOP 10 NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर कहा कि सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

 

10: धीमी गति की कार आकर रुकी और धमाका हुआ

TOP 10 NEWS: दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर की तरफ से बताया गया है कि सोमवार को जब ब्‍लास्‍ट हुआ तो उस समय असल में क्‍या हुआ था. अधिकारियों की मानें तो सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. विस्फोट की वजह से कई और वाहन भी जल गए. दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर सतीश गोलचा ने अब इस पूरी घटना के बारे में बताया है कि आखिर ब्‍लास्‍ट के समय हुआ क्‍या था।

 

यह भी पढ़ें: लाल किले से सरोजिनी तक, दिल्ली को हिला देने वाले धमाके

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल