Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस और रोडीज से लोकप्रिय हुए प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 19 से बसीर अली के बाहर होने पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने शो के निर्माताओं पर वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला निष्पक्ष नहीं है।
बसीर के बिना सीज़न फीका
Bigg Boss 19: प्रिंस नरूला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मैं बिग बॉस सिर्फ बसीर के लिए देख रहा था। अगर सच में उसे बाहर कर दिया गया है, तो ये वोटों से नहीं हुआ। वो लगातार ट्रेंड कर रहा था, इतना मजबूत खिलाड़ी वोट आउट नहीं हो सकता। लगता है कोई गेम प्लान किया गया है। बसीर के बिना ये सीज़न फीका पड़ जाएगा।
एमटीवी रोडीज के लीडर प्रिंस नरूला ने शो को चेतावनी दी है कि बसीर जैसे दमदार कंटेस्टेंट के बिना बिग बॉस 19 दर्शकों को बांध नहीं पाएगा। दिलचस्प बात यह है कि प्रिंस खुद बिग बॉस 9 के विनर रह चुके हैं और उनकी जीत भी दर्शकों के वोट्स पर ही आधारित थी। ऐसे में जब वही शो की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह बहस छिड़ गई है कि आखिर बिग बॉस में वोटिंग का असली खेल क्या है।
जबकि वहीं, शो से बाहर होने के बाद बसीर अली ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि मुझे लगा था मैं फिनाले तक पहुंचूंगा, लेकिन आखिरी दिन मुझे महसूस हुआ कि कुछ अलग होने वाला है और शाम तक मेरा सफर खत्म हो गया।







