Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। इस बीच जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन और उसके नेतृत्व को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी घटक दलों का सम्मान करते हैं, चाहे वह भाकपा-माले हो, सीपीआई हो या अन्य सहयोगी दल। राहुल गांधी इस देश के आइकॉन बन चुके हैं। वे आम आदमी की आवाज हैं और सभी वर्गों के साथ न्याय करने की सोच रखते हैं। बिहार में सीएम या डिप्टी सीएम पद कोई मुद्दा नहीं है, असल मुद्दा यह है कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के लिए क्या किया जाएगा।
डिप्टी सीएम दलित, मुस्लिम या ऊंची जाति का ?
Bihar Election 2025: जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या महागठबंधन की जीत की स्थिति में मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। डिप्टी सीएम दलित भी हो सकते हैं, मुस्लिम भी हो सकते हैं और ऊंची जाति से भी हो सकते हैं। अल्पसंख्यकों को भी यह मांग करने का अधिकार है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
राहुल गांधी में है सबको साथ लेकर चलने की क्षमता
Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने आगे कहा कि एक सच्चे नेता में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता होनी चाहिए। राहुल गांधी अपने गठबंधन के सभी दलों को सम्मान देते हैं। चाहे वह भाकपा-माले हो, सीपीआई हो या आरजेडी। जो दल नेतृत्व की बात कर रहे हैं, उन्हें भी सामंजस्य बनाना सीखना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में वह वही बात कर रहे हैं जो ग्राउंड रियलिटी है, और यह कि सभी सहयोगी दलों को सम्मान और प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर को तो दूसरा चरण में 11 नवंबर 2025 को वोट डाले जाएगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।