Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। इस बीच भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का टिकट कटने से एक बार फिर बिहार की सियासत करवट लेती नजर आ रही है। दरअसल, JDU ने RJD से पूर्व सांसद रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोपालपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि गोपाल मंडल टिकट को लेकर काफी मशक्कत कर रहे थे। वहीं अब टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
चार बार के विधायक रहे चुके है गोपाल मंडल
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि गोपाल मंडल गोपालपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे चुके है, लेकिन इस बार JDU ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि RJD से आने वाले सभी नेताओं को JDU तुरंत टिकट दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आस-पास सवर्ण लोग रहते हैं जो उनके दिमाग को चलाते हैं, अति पिछड़ा वर्ग की कोई वैल्यू ही नहीं है। पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की वजह से उनका टिकट कटा गया है। अब हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हमने तो कुछ गलत बयान नहीं दिया था। हमने कहा था कि निशांत अगर चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो नीतीश कुमार की JDU क्षत-विक्षत हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के दो-तीन बड़े नेताओं ने मेरा टिकट कटवाया है।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए जनता दल (यूनाइटेड) की दूसरी सूची जारी।
सभी प्रत्याशियों को ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।#Bihar #JDU #JanataDalUnited#BiharElections pic.twitter.com/c6XUriMFqV
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 16, 2025
आगे गोपाल मंडल ने अपनी बात रखते हुए ये भी कहा कि इस सरकार में अति पिछड़ा का कोई स्थान नहीं है। जबकि हमारे मुख्यमंत्री अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के बल पर ही सत्ता में बैठे हैं। मुख्यमंत्री के निकट अति पिछड़ा नहीं, बल्कि सवर्ण लोग रहते हैं जो उनके दिमाग को चलाते हैं।
हमें नीतीश कुमार से महीने भर से मिलने नहीं दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है। जदयू से जब हमें सिंबल ही नहीं मिला तो हम अलग ही हैं अब और अब हम निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। गोपाल मंडल ने दावा किया कि बुलो मंडल पूरी तरह से हारेगा और हम ही जीतेंगे।
ये भी पढ़े… UP News: ‘माफिया के सामने नाक रगड़ते थे’ CM Yogi ने अखिलेश यादव को रगड़ा, खोल दिए पुराने चिट्ठे!