Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में खास नाम के तौर पर प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर ने बीते दिन मंगलवार को, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। पार्टी में शामिल होने का कार्यक्रम बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में आयोजित हुआ था। उनके पार्टी जॉइन करने के तुरंत बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से मैदान में उतार सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर चयनित प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी की जा रही है।
सभी को हार्दिक बधाई एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं।#आएगी_NDA pic.twitter.com/Jyu7kpjhJU
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 15, 2025
अपनी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने मैथिली के अलावा बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को टिकट दिया है। हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को बीजेपी ने टिकट दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवार उतारे थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान (6 और 11 नवंबर) होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से सीटों का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अंतिम दौर की बातचीत के दौरान कुछ मुद्दों पर मतभेद उभरने की खबर है। हालांकि, दोनों दलों की ओर से गठबंधन पर कोई खतरा न होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े… UP Politics: IPS अधिकारी का लेख दिखा अखिलेश ने योगी को घेरा कहा- ‘अगर एनकाउंटर से सब ठीक हो जाता तो…’