Home » बिहार » Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को टिकट दिए जाने से नाराज हुए भाजपा कार्यकर्ता, बोले-‘बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं’

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को टिकट दिए जाने से नाराज हुए भाजपा कार्यकर्ता, बोले-‘बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं’

मैथिली ठाकुर

Bihar Election 2025: प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार की अलीनगर सीट से टिकट मिले अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठने शुरु हो गए है। दरअसल, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पार्टी के 7 मंडल अध्यक्ष मैथिली के खिलाफ सड़क पर उतर विरोध करते नजर आ रहे है। जिनकी मांग है कि संजय सिंह को यहां से टिकट दिया जाए। 

बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं

Bihar Election 2025: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैथिली ठाकुर के खिलाफ और संजय सिंह के समर्थन में अपनी राय दर्ज कराने वाले मंडल अध्यक्षों में तारडीह पूर्वी के पुरुषोत्तम झा, तारडीह पश्चिमी के पंकज कंठ, घनश्यामपुर पूर्वी के सुधीर सिंह, घनश्यामपुर पश्चिमी के चंदन कुमार ठाकुर, नगर मंडल के रणजीत कुमार मिश्रा, अलीनगर पूर्वी के लाल मुखिया और अलीनगर पश्चिमी के गंगा प्रसाद यादव शामिल हैं। हैरानी की बात तो ये है कि स्थानीय मतदाताओं ने भी मैथिली ठाकुर को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि हमें बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं, प्रत्याशी लोकल ही चाहिए।

समर्थन वापस लेने की दी धमकी

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को टिकट दिए जाने को लेकर कई स्थानीय नेता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया तो वे संगठन से नाराज होकर समर्थन वापस ले लेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे देंगे। स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले पांच सालो में क्षेत्र के लोगों को ठगा गया महसूस हुआ है। अब वे केवल स्थानीय, जवाबदेह और सक्रिय प्रतिनिधि चाहते हैं। मैथिली ठाकुर के उम्मीदवार बनने पर अलीनगर के लोग नाराज हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं नारा लगा रहे है कि ‘बाहरी भागाओ अलीनगर बचाओ, बाहरी हमें स्वीकार नहीं, बाहरी उम्मीदवार हमें बर्दाश्त नहीं’।

आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान (6 और 11 नवंबर) होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से सीटों का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अंतिम दौर की बातचीत के दौरान कुछ मुद्दों पर मतभेद उभरने की खबर है। हालांकि, दोनों दलों की ओर से गठबंधन पर कोई खतरा न होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़े… Rahul Gandhi: भारत-रूस तेल विवाद पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- ‘मोदी ट्रंप से डरते हैं’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल