Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों की दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है। पक्ष से लेकर विपक्ष तक चुनावी पिच को मजबूत करने के लिए सभाएं कर जनता को लूभाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के रघुनाथपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। ये विधानसभा क्षेत्र शहाबुद्दीन के गढ़ कहे जाने वाले सीवान जिले के अंतर्गत आता है। सीएम योगी ने यहां से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है वो अपने खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। नाम भी देखिए। जैसे नाम वैसा काम। इसलिए तो मैं कहता हूं, यूपी के अंदर हमने एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और जीरो टॉलरेंस के प्रति आप देख रहे होंगे कि आरजेडी और उनके लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।
बिहार की धरती हम सबके के लिए ज्ञान, क्रांति और शांति की धरती
Bihar Election 2025: आगे जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि बिहार की धरती हम सबके के लिए ज्ञान, क्रांति और शांति की धरती है। इस धरती ने नालंदा यूनिवर्सिटी दिया,जिस धरती ने चाणक्य दिया हो, डॉ राजेंद्र प्रसाद दिया हो, कर्पूरी ठाकुर दिया हो, वे कौन लोग थे जिन्होंने इस गौरवशाली धरा को नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। ये चुनाव उन्हीं लोगों के खिलाफ एक लड़ाई है। पिछले 20 साल में एनडीए की सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कई उपलब्धियां हासिल की। ये नया बिहार है। जो बिहार अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता था। उसी गौरवशाली अतीत के साथ वर्तमान बिहार को जोड़ने की यात्रा को एनडीए सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
देश के अंदर जहां कहीं भी बिहार के नौजवानों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है… pic.twitter.com/G1Bo89DyHQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2025
आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री ने कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। जबकि समाजवादी पार्टी ने यूपी में राम भक्तों पर गोलियां चलाती है। जब भी इन्हें अवसर मिला एक ने बिहार और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया। लेकिन डबल इंजन की सरकार अब पहचान के संकट के लिए मोहताज नहीं है। हर बिहारी आज अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया के अंदर जाता है और अपनी पहचान को प्रस्तुत करता है।
ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: तेजस्वी के इस वादे को मैथिली ठाकुर ने बताया ‘जादू’ कहा- ‘ये तो असंभव है…’







