Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने रणनीतिक दांव चलने में जुटे हैं और संभावित उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनावी मैदान में मजबूती से उतरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सीट बंटवारे को लेकर कुछ दलों के भीतर मतभेद की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी ने अब तक राज्य की 243 सीटों में से 116 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पहली सूची में 51 उम्मीदवार तो सोमवार को जारी दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। आपको बता दें कि दोनों ही लिस्ट में प्रशांत किशोर ने बड़े ही शातिराना तरीके से सामाजिक विविधता को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग से प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। सूची में प्रोफेसर, शिक्षकों, वकीलों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों के नाम शामिल हैं। प्रशांत किशोर की लिस्ट में पांचवीं पास शत्रुघ्न पासवान को भी प्रत्याशी बनाया गया है जो कुशेश्वरस्थान से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
हर वर्ग के लोग शामिल
Bihar Election 2025: इस बार पार्टी ने 65 नए नामों चुनावी मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि इन उम्मीदवारों में पेशेवर वर्ग से जुड़े कई लोग शामिल हैं। जिनमें 9 डॉक्टर, 7 वकील, 4 इंजीनियर, 6 बारहवीं पास और 2 दसवीं पास उम्मीदवार हैं। बात अगर भागलपुर सीट की करें तो यहां से वकील अभय कांत झा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो 1989 के दंगा पीड़ितों के लिए नि:शुल्क कानूनी मदद देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं बड़हरिया से चर्चित चिकित्सक डॉ. शाहनवाज आलम को टिकट दिया गया है।

जबकि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी नसरुल्लाह खान को नोखा (रोहतास) सीट से, जबकि अनुसूचित जाति समुदाय से प्रो. शशिकांत प्रसाद को फुलवारी से चुनावी मैदान में उतारा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत से अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी कमलेश पासवान को मैदान में उतारा गया है। वहीं पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर से डॉ. मंतोष सहनी, बथनाहा (सीतामढ़ी) से डॉ. नवल किशोर चौधरी, राजनगर (मधुबनी) से डॉ. सुरेंद्र कुमार दास, गौरा बौराम (दरभंगा) से डॉ. इफ्तकार आलम, टिकारी (गया) से डॉ. शशि यादव और चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) से डॉ. मृत्युंजय को उम्मीदवार बनाया गया है।
राजापाकर से स्नातक शिक्षा प्राप्त मुकेश राम को टिकट मिला है, जबकि पातेपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक दसई चौधरी को मैदान में उतारा गया है। महनार सीट से डॉ. राजेश कुमार चौरसिया चुनाव लड़ेंगे, जो एमबीबीएस डॉक्टर होने के साथ-साथ जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।
पार्टी मुखिया प्रशांत किशोर का कहना है कि जन सुराज के उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और समाज में उनके योगदान को देखकर किया गया है, न कि जाति या राजनीतिक विरासत के आधार पर। लेकिन अब देखना ये होगा कि प्रशांत किशोर द्वारा चुनावी मैदान में उतारे गए ये उम्मीदवार कितनी सीटों पर उन्हें जीत दिल पाते है।