Bihar Election 2025: बिहार विधावसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। जिसके चलते आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इस बीच प्रचार खत्म होने से पहले लालू के लाल और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा करते हुए सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये देने का वादा किया है। आरजेडी नेता ने कहा है कि हम पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का यह आखिरी दिन है। लोग बदलाव के मूड में हैं। इस बार बिहार की जनता 20 साल से सत्ता में काबिज सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
माई बहिन योजना के तहत किया वादा
Bihar Election 2025: महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार ने माई बहिन योजना के तहत महीने में ढाई हजार देने का वादा किया है। तेजस्वी का कहना है कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार एक साल का पैसा एक साथ देंगी, ताकि महिलाओं को इसका फायदा हो। जीविका दीदी कम्युनिटी मोबलाइजर को स्थायी किया जाएगा। उन्हें 2 हजार हर महीने देंगे। आगे वादा किया कि हमारी सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू की जाएगी। सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिला से 70 KM के अंदर की जाएगी।
किसानों से भी किया वादा
Bihar Election 2025: किसानों से वादा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देंगे। इस समय सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है। सरकार बनने के बाद इसे जीरो किया जाएगा। पैक्स प्रतिनिधि को जनप्रतिनिधि का दर्जा देंगे। पैक्स अध्यक्षों को मानदेय भी दिया जाएगा। धान की खरीद में MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल देंगे और गेहूं के लिए 400 रुपये देंगे।

तेजस्वी के वादों पर नीतीश कुमार का तंज
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि साल 2020 में तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो वह बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। तब भी तेजस्वी ने पहली कैबिनेट बैठक में ही 10 लाख नौकरियों की भर्तियां निकालने का वादा किया था। जिसके बाद चुनावी रैली में तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि नौकरियों के लिए पैसे कहां से लाएंगे। कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “क्या ये पैसे जेल से लाएंगे या जाली नोट से सैलरी देंगे।” तब लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में थे।
वर्तमान में बिहार की आर्थिक स्थिति
Bihar Election 2025: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सच्चाई तो यह बताती है कि इतनी सरकारी नौकरियों के लिए फिलहाल बजट में जगह ही नहीं है। अगर बिहार बजट पर नजर डाले तो साल 2021-22 में यह 2.17 लाख करोड़ था। तो 2022-23 में बढ़कर ₹ 2,37,691 करोड़ हो गया। जबकि 2025-26 का बजट करीब ₹ 3,16,000 करोड़ रखा गया।
महागठबंधन के मेनिफेस्टो में ये वादे…
-
- माई-बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से प्रतिमा 2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा.
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा और वृद्ध जनों को 1500 रुपया मासिक पेंशन दी जाएगी.
- प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फॉर्म और परीक्षा शुल्क समाप्त किया जाएगा.
- सभी अनुमंडल में महिला कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
- शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित सभी सेवा के कर्मियों के गृह जिला के 70 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया जाएगा.
- हर व्यक्ति को जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 25 लाख का मुक्त स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा..
- मनरेगा में मौजूद 255 दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 300 किया जाएगा.
- किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी.
- सभी अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी.
- अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस होगा. दिव्यांग पेंशन ₹3000.
- वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जाएगा.
- अति पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत तथा नगर निकाय में वर्तमान 20% आरक्षण को बढ़ाकर 30% किया जाएगा.







