Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी महागठबंधन ने बड़ा वादा करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी यादव के इस घोषणा पत्र को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के नेताओं ने इस वादे को झूठा बता दिया है।
बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का तंज
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के इस वादे को लेकर अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए करीब 20 करोड़ नौकरियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन यह संभव ही नहीं है। यह तो जादू जैसी बात है। मैथिली आगे कहती है कि जनता अब ऐसे असंभव वादों से भ्रमित नहीं होने वाली, क्योंकि पिछले चुनावों में भी कई बार ऐसे बड़े दावे किए गए थे, जो कभी पूरे नहीं हुए।
मैथिली ठाकुर ने पूछे तेजस्वी से सवाल
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर कहती है कि मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिटेशन है। यदि आप चाहते हैं कि बिहार में नौकरियां या रोजगार आएं, तो फिर इंडस्ट्री सेटअप करनी पड़ेंगी। बाहर से निवेशकों को लाना होगा, ताकि हमारे क्षेत्र में भी बड़ी इंडस्ट्री लगें और उनके द्वारा युवाओं को रोजगार मिले। हमें युवाओं के कौशल विकास के लिए अभियान चलाने होंगे। यह तो बिल्कुल ही अलग चीज है। वो (तेजस्वी यादव) बोल तो रहे हैं कि हर एक घर में सरकारी नौकरी दिला देंगे, लेकिन यह जादू जैसा है। यह न ही संभव है और न ही वास्तविक।
तेजस्वी बताएं, पैसा कहां से आएगा?
Bihar Election 2025: वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और जेडीयू नेताओं का कहना है कि विपक्षी गठबंधन जनता को झूठे सपने दिखा रहा है। उन्होंने पूछा कि यदि हर घर को सरकारी नौकरी दी जाएगी, तो राज्य के बजट पर इसका कितना बोझ पड़ेगा और इसके लिए फंड कहां से आएगा? गौरतलब है कि बिहार चुनाव में इस बार रोजगार और सरकारी नौकरियां एक मुख्य चुनावी मुद्दा बना हुआ है। जिसे देखते हुए तेजस्वी यादव दावा कर रहे है कि कि उनकी सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाएगा वहीं एनडीए इस दावे को सिर्फ चुनावी जुमला बता रहा है।
ये भी पढ़े… UP News: गन्ना किसानों को योगी सरकार का तोहफा! बढ़ाई गन्ने की कीमतें, अब 400 रुपए मिलेगा प्रति क्विंटल रेट







