ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: ‘नीतीश नहीं बनेंगे अगले CM’ कन्हैया कुमार ने वजह बता सबको चौंकाया

Bihar Election 2025: ‘नीतीश नहीं बनेंगे अगले CM’ कन्हैया कुमार ने वजह बता सबको चौंकाया

नीतीश कुमार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल भी तेज़ होती जा रही है। सियासी गलियारों में इस समय सबसे बड़ी चर्चा यही है कि अगर राज्य में एनडीए की सरकार बनती है, तो क्या नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं। बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में हर दल अपनी रणनीति मजबूत करने में जुटा है। इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अगर गलती से एनडीए को बहुमत मिला तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे।

नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी

Bihar Election 2025: कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि आशा है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो बिहार में एक नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और प्रदेश से पलायन की समस्या को खत्म करेगी। कन्हैया ने आगे कहा कि नई सरकार कानून-व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करेगी और डबल इंजन की सरकार द्वारा की गई तबाही से राज्य को बाहर निकालेगी। बिहार में सुख, शांति और समृद्धि की स्थिति को फिर से बहाल किया जाएगा।

जेडीयू को भाजपा ही परास्त कर रही

Bihar Election 2025: कन्हैया कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू को भाजपा ही परास्त कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से भी एनडीए को बहुमत मिला, तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। कन्हैया ने कहा कि नीतीश कुमार का वही हाल होगा, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे हुआ। उन्हें अगर किसी से डरना चाहिए तो भाजपा से। विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि केवल चुनाव लड़ना ही जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वह उनका ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ने बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के मौके पर राहुल गांधी केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि चुनाव से पहले भी बिहार आते रहे हैं और चुनाव के बाद भी प्रदेश के लोगों के बीच रहेंगे।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: पीएम मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी को धोया कहा- ‘मुझे गाली दिए बिना इनका खाना हजम नहीं होता’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल