Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर सियासी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है, वहीं दूसरी ओर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज बुधवार को एक अहम और चौंकाने वाला फैसला लिया। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि वे खुद आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह पार्टी के हित में लिया गया है। अगर मैं चुनाव लड़ता तो पार्टी की रणनीति, उम्मीदवारों की तैयारी और जनसंपर्क अभियानों से मेरा ध्यान भटक सकता था।
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे पार्टी की हार माना जाएगा और यदि पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा और देश की राजनीति का रुख अलग दिशा में जाएगा। पार्टी ने फैसला किया है कि मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए, पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से एक और उम्मीदवार की घोषणा की है। यह फैसला हमने पार्टी के व्यापक हित में लिया है। आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ता, तो इससे मुझे जरूरी संगठनात्मक कार्यों से ध्यान भटकता और पार्टी को इससे नुकसान होता।
वहीं जब पत्रकारों ने बिहार चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि या तो हम शानदार जीत हासिल करेंगे या बुरी तरह हारेंगे। मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे 10 से कम या 150 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है। इन दोनों के बीच कोई संभावना नहीं है। 150 से कम सीटें, चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हों, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के 10 सबसे अच्छे राज्यों में शामिल करने का जनादेश मिलेगा। अगर हम अच्छा नहीं कर पाए, तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर भरोसा नहीं दिखाया है।
दो चरणों में होगा चुनाव
Bihar Election 2025: आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान (6 और 11 नवंबर) होना है। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से सीटों का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच अंतिम दौर की बातचीत के दौरान कुछ मुद्दों पर मतभेद उभरने की खबर है। हालांकि, दोनों दलों की ओर से गठबंधन पर कोई खतरा न होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़े… Breaking News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली–एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की दी इजाजत