Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल ने कहा कि बिहार के युवा आज सबसे ज्यादा निराश हैं क्योंकि दो दशक के शासन के बावजूद राज्य में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति नहीं बदली है।
नीतीश का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास
Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। राज्य के युवाओं को आज भी अपने भविष्य के लिए बिहार छोड़ना पड़ता है। तेजस्वी यादव बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है। आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय जनगणना को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सामाजिक न्याय की बात तो करती है, लेकिन जब असली मुद्दा आता है तो चुप्पी साध लेती है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री से साफ कहा था कि जातिगत जनगणना कराइए, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। बीजेपी को सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है।
बिहार में युवा दिन-रात मेहनत करते हैं। लाखों रुपए खर्च कर पढ़ाई करते हैं।
लेकिन अंत में पेपरलीक हो जाता है। कुछ चुने हुए लोगों को एग्जाम से पहले पेपर दे दिया जाता है।
ये बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 मुजफ्फरपुर, बिहार pic.twitter.com/4g57iQ3VGp
— Congress (@INCIndia) October 29, 2025
दिल्ली में मोदी जी के लिए अलग पानी
Bihar Election 2025: छठ पूजा के संदर्भ में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा के लिए साफ पानी का कृत्रिम तालाब बनाया गया था ताकि मोदी जी फोटो खिंचवा सकें। उन्होंने कहा कि यमुना का पानी गंदा था, इसलिए पाइप से साफ पानी लाया गया। कैमरे में वो पाइप दिख गया तो मोदी जी वहां पहुंचे ही नहीं। उन्हें छठ या लोगों की आस्था से कोई मतलब नहीं, बस वोट चाहिए। ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी धांधली की और अब बिहार में भी वही कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को सतर्क रहना होगा और हर बूथ पर नजर रखनी होगी ताकि वोट चोरी न हो सके। आगे नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन नीतियों ने छोटे कारोबारियों को तबाह कर दिया है। आज हर प्रोडक्ट पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा दिखता है। हमारी मांग है कि अब ‘मेड इन बिहार’ लिखा जाए। मोबाइल से लेकर कपड़े तक सब कुछ बिहार में बने और बिहार के युवाओं को रोजगार मिले।







