Home » बिहार » Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज कहा-‘20 साल में बिहार के युवाओं को सिर्फ निराशा मिली’

Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर कसा तंज कहा-‘20 साल में बिहार के युवाओं को सिर्फ निराशा मिली’

मुजफ्फपुर में राहुल गांधी की रैली

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल ने कहा कि बिहार के युवा आज सबसे ज्यादा निराश हैं क्योंकि दो दशक के शासन के बावजूद राज्य में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति नहीं बदली है।

नीतीश का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास

Bihar Election 2025: राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। राज्य के युवाओं को आज भी अपने भविष्य के लिए बिहार छोड़ना पड़ता है। तेजस्वी यादव बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है। आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय जनगणना को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सामाजिक न्याय की बात तो करती है, लेकिन जब असली मुद्दा आता है तो चुप्पी साध लेती है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री से साफ कहा था कि जातिगत जनगणना कराइए, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। बीजेपी को सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है।

दिल्ली में मोदी जी के लिए अलग पानी

Bihar Election 2025: छठ पूजा के संदर्भ में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा के लिए साफ पानी का कृत्रिम तालाब बनाया गया था ताकि मोदी जी फोटो खिंचवा सकें। उन्होंने कहा कि यमुना का पानी गंदा था, इसलिए पाइप से साफ पानी लाया गया। कैमरे में वो पाइप दिख गया तो मोदी जी वहां पहुंचे ही नहीं। उन्हें छठ या लोगों की आस्था से कोई मतलब नहीं, बस वोट चाहिए। ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि  बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी धांधली की और अब बिहार में भी वही कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को सतर्क रहना होगा और हर बूथ पर नजर रखनी होगी ताकि वोट चोरी न हो सके। आगे नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन नीतियों ने छोटे कारोबारियों को तबाह कर दिया है। आज हर प्रोडक्ट पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा दिखता है। हमारी मांग है कि अब ‘मेड इन बिहार’ लिखा जाए। मोबाइल से लेकर कपड़े तक सब कुछ बिहार में बने और बिहार के युवाओं को रोजगार मिले।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘शहाबुद्दीन’ के गढ़ में सीएम योगी ने बदला माहौल, RJD प्रत्याशी का जिक्र कर कहा ‘जैसे नाम वैसा काम’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल