ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर की राह में रोड़ा बने बागी संजय सिंह, अलीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर की राह में रोड़ा बने बागी संजय सिंह, अलीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

संजय सिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के चर्चा का बाजार गरमाता नजर आ रहा है। आज शुक्रवार को पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। लेकिन इस बार होने वाले चुनाव में दिलचस्प बात ये है कि पार्टी ने जिन-जिन नेताओं को टिकट नहीं दिए है वहीं लोग अपनी अलग पार्टी बनाकर निर्दलीय चुनाव लड़ ताल ठोक रहे हैं। इसी क्रम में अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट न दिए जने पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि भाजपा ने अलीनगर सीट से प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, इस फैसले से कुछ स्थानीय नेताओं में नाराजगी है।

भाजपा मंडल स्तर के नेताओं का समर्थन

Bihar Election 2025: संजय सिंह ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनका यह कदम पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नहीं है, बल्कि स्थानीय जनभावनाओं के सम्मान में लिया गया है। यह चुनाव मेरी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है। अलीनगर की जनता चाहती है कि उनका बेटा, जो हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है, वही उनका प्रतिनिधित्व करे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने तुगलकी फैसले के तहत एक बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिसे स्थानीय जनता स्वीकार नहीं कर रही है। उन्होंने साफ कहा अगर पार्टी चाहे तो मुझे बाहर कर सकती है, लेकिन मैं जनता की भावनाओं के आगे नहीं झुक सकता।

अलीनगर क्षेत्र के कई भाजपा मंडल स्तर के नेताओं ने संजय सिंह को समर्थन देने की घोषणा की है। गांव-गांव से आए कार्यकर्ताओं की एक बैठक में उन्हें जनता का उम्मीदवार घोषित किया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी चेहरे को थोपने की कोशिश की है।

मैथिली ठाकुर के नामांकन पर निगाहें

Bihar Election 2025: उधर, भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर भी आज अलीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। हालांकि, क्षेत्र में उन्हें लेकर विरोध के स्वर भी सामने आ रहे हैं। वर्तमान विधायक मिश्री लाल यादव की जगह टिकट दिए जाने से कुछ स्थानीय कार्यकर्ता असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।

समर्थन वापस लेने की दी धमकी

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर को टिकट दिए जाने को लेकर कई स्थानीय नेता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व को धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया तो वे संगठन से नाराज होकर समर्थन वापस ले लेंगे और सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे देंगे। स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले पांच सालो में क्षेत्र के लोगों को ठगा गया महसूस हुआ है। अब वे केवल स्थानीय, जवाबदेह और सक्रिय प्रतिनिधि चाहते हैं। मैथिली ठाकुर के उम्मीदवार बनने पर अलीनगर के लोग नाराज हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं नारा लगा रहे है कि ‘बाहरी भागाओ अलीनगर बचाओ, बाहरी हमें स्वीकार नहीं, बाहरी उम्मीदवार हमें बर्दाश्त नहीं’।

ये भी पढ़े… UP News: 5 लाख छात्रों को सीएम योगी ने दिया दीपावली उपहार, DBT से ट्रांसफर की छात्रवृत्ति

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल