Bihar Election 2025: महागठबंधन की संयुक्त रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर चल रही है। जनता 20 साल पुरानी सरकार से निजात चाहती है। हमारी सरकार बनी तो कानून सबके लिए बराबर होगा। चाहे कोई अपना हो या पराया, अगर वह अपराध करेगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा। यहां तक कि अगर मेरी परछाईं भी गलत काम करेगी, तो उसे भी सजा मिलेगी।
जनता चाहती है बदलाव
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के लोग बदलाव के मूड में है। अब नई सोच के साथ नई सरकार बनाने का समय आ गया है। हम नई पीढ़ी के लोग हैं, बिहार को नई दिशा देने आए हैं। अब समय है 20 साल पुरानी सरकार को विदा करने का है। नीतीश कुमार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि दो दशक के शासन में बिहार में न तो रोजगार बढ़ा और न ही उद्योग लगे। यहां हर काम के लिए घूस देनी पड़ती है। अपराध चरम पर है। कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब अपराध की खबर न मिले। क्या यही सुशासन है?
“हमारी सरकार बनेगी तो अपना हो या पराया
जो अपराध करेगा, वो जेल जाएगा!”तेजस्वी यादव बोले —
‘Corruption, Crime, or Communalism — किसी से समझौता नहीं!’यह है असली साफ राजनीति का ऐलान ✊#TejashwiYadav #BiharElection2025 #BiharRising pic.twitter.com/AitiYFYRce
— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) October 29, 2025
नीतीश का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास
Bihar Election 2025: जबकि संयुक्त रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। राज्य के युवाओं को आज भी अपने भविष्य के लिए बिहार छोड़ना पड़ता है। तेजस्वी यादव बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के पास है। आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय जनगणना को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सामाजिक न्याय की बात तो करती है, लेकिन जब असली मुद्दा आता है तो चुप्पी साध लेती है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री से साफ कहा था कि जातिगत जनगणना कराइए, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। बीजेपी को सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है। ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी धांधली की और अब बिहार में भी वही कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को सतर्क रहना होगा और हर बूथ पर नजर रखनी होगी ताकि वोट चोरी न हो सके।







