ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Election 2025: मोदी-शाह पर दहाड़े तेजस्वी यादव कहा- ‘बिहार का बेटा ही बिहार चला सकता है…’

Bihar Election 2025: मोदी-शाह पर दहाड़े तेजस्वी यादव कहा- ‘बिहार का बेटा ही बिहार चला सकता है…’

मोदी-शाह को तेजस्वी यादव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता को लुभाने में लगे हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधत कर कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की रैली को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा है कि चाहे जितनी रैलियां कर लें, बिहार की जनता ने इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

चुनाव आयोग की खत्म हुई नैतिकता

Bihar Election 2025: पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग की ईमानदारी देखिए, आज चुनाव के बीच में भी 10 लाख महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं। ऐसी क्या आपात स्थिति थी कि उन्हें अभी, चुनाव के दौरान ये पैसे देने पड़े? 20 साल में क्यों नहीं दिए? इसे चुनाव के बाद दे सकते थे, लेकिन यह पूरी तरह से रिश्वत के रूप में बांटा जा रहा है। चुनाव आयोग की नैतिकता खत्म हो गई है। पूरा देश देख रहा है। आज रिश्वत के तौर पर पैसे दे रहे हैं, फिर यह छीनने का काम करेंगे।

अमित शाह को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार का बेटा ही बिहार चला सकता है। वे केवल बिहार से वोट चाहते हैं और गुजरात में उद्योग स्थापित करना चाहते हैं। अमित शाह ने तो कह दिया है कि बिहार में कारखाने लगाना संभव नहीं है, क्योंकि भूमि की कमी है। ऐसा गृह मंत्री हमने नहीं देखा। इनकी मंशा बिहार में कब्जा जमाने की है। बिहार का बेटा ही बिहार को चला सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए को बिहार की जनता सबक सिखाएगी। बिहार को हम आगे लेकर जाएंगे। तेजस्वी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मौका है इस बार बिहार को बनाने का। अगर एनडीए दोबारा आया तो पीछे ले जाएंगे।

मुझे गाली दिए बिना इनका खाना हजम नहीं होता

Bihar Election 2025: वहीं दूसरी तरफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने कल मुझे खूब गालियां दीं। जो लोग खुद को नामदार मानते हैं, वो एक कामदार को गालियां देना अपना हक समझते हैं। उनके लिए तो कामदार को गाली दिए बिना खाना भी हजम नहीं होता। PM मोदी ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को नीचा दिखाना इन नामदारों की पुरानी आदत है। इसलिए वे मुझे भी दिन-रात गालियां देते रहते हैं। उन्हें ये बात हज़म नहीं होती कि एक गरीब परिवार का, चाय बेचने वाला व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बन गया है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के चुनावी मैदान में अब दो ऐसे युवक आए हैं, जो खुद को युवराज कहते हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज। ये दोनों ही नेता हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में फंसे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘नीतीश नहीं बनेंगे अगले CM’ कन्हैया कुमार ने वजह बता सबको चौंकाया

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल