Home » बिहार » Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी को PK देंगे टिकट ? जनसुराज से जुड़ने की अटकलें हुई तेज़

Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी को PK देंगे टिकट ? जनसुराज से जुड़ने की अटकलें हुई तेज़

विधानसभा चुनाव लडेंगी ज्_योत_ि स_िंह

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। जहां एक ओर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है, वहीं दूसरी ओर जनसुराज पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े चर्चित नाम पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की राजनीतिक एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज शुक्रवार दोपहर ज्योति सिंह राजधानी पटना पहुंचीं है। जहां  वे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात कर सकती हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस बैठक के बाद ज्योति सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

आरा से चुनाव लड़ सकती हैं ज्योति सिंह

Bihar Election 2025: राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अगर वे चुनावी मैदान में उतरती हैं, तो आरा जिले की किसी विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी हो सकती है। हालांकि पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आ चुके हैं। हाल ही में दोनों ने मीडिया के सामने अपने-अपने पक्ष भी रखे थे। इसी क्रम में, जब मीडिया ने ज्योति सिंह से पूछा कि क्या वे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं मैदान में उतरूंगी। वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह को लेकर चर्चा है कि वे भी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं, हालांकि उनकी ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये पारिवारिक विवाद वास्तव में सियासी मुकाबले में तब्दील होता है या नहीं।

जन सुराज पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारें 51 प्रत्याशी

Bihar Election 2025: दरअसल, गुरुवार को जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। जिसकी घोषणा खुद पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने की। आपको बता दें कि जारी की गई सूची में सामाजिक वर्गों का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है। इन 51 प्रत्याशियों में 7 सामान्य वर्ग से, 17 अति पिछड़ा वर्ग, 11 पिछड़ा वर्ग, और 8 अल्पसंख्यक समुदाय से शामिल हैं। इसमें सोनपुर से चंदन मेहता, बेलहर से बृजकिशोर पंडित, करगहर- रीतेश पांडेय, सिंगर को प्रमुख उम्मीदवारों बनाया गया है। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर जब किसी सीट पर उम्मीदवार बनेंगे तो उसकी भी जानकारी दे दी जाएगी। अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि प्रशांत किशोर किस सीट से मैदान में उतरेंगे।

ये भी पढ़े… Jan Suraaj Candidates: जन सुराज पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारें 51 प्रत्याशी, जानें कौन किस सीट से बना उम्मीदवार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल