Bihar Election 2025: केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया है . शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव चाहते हैं कि उनके पुत्र तेजस्वी यादव बिहार के फिर से मुख्यमंत्री बनें, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनके पुत्र राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हैं और दिल्ली में नरेन्द्र मोदी, इसलिये न तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, न ही राहुल प्रधानमंत्री।
देश की नहीं परिवार की चिंता दोनों नेताओं को
Bihar Election 2025: शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी दोनों को देश की चिंता नहीं हो रही , बल्कि इन दोनों लोगों को अपने परिवार की चिंता है ।

मोदी और नीतीश की जोड़ी को विकास की गारंटी बताया- शाह
Bihar Election 2025: शाह ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार है, उन्होंने इस जोड़ी को विकास की गारंटी बताया . बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की राह पर लाने का काम केवल मोदी-नीतीश की जोड़ी ने किया । उन्होंने कहा कि यह सब लालू-राबड़ी राज में कभी नहीं हो सकता था। लालू-राबड़ी शासनकाल में यहां पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या की गई।
लालू-राबड़ी के 15 साल के कार्यकाल में जिस तरह बिहार बर्बाद हुआ, वही ‘जंगलराज’ एक बार फिर सिर्फ़ चेहरे और वेश बदलकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि फिर से लालू के बेटे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बिहार में तीन नए मंत्रालय खुलेंगे। यही नही रुके अमित शाह ने कहा कि एक अपहरण, दूसरा रंगदारी और तीसरा हत्या को बढ़ावा देने वाला मंत्रालय खुलेगा।
लालू ने बिहार के कुछ नहीं किया
Bihar Election 2025: शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला किए और कहा कि उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। यादव ने सिर्फ घोटाले किए और घोटालों की लाइन लगा दी। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल बेचने का घोटाला और अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैलाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा पर किसी भी घोटाले का आरोप आज तक नहीं है।
अमित शाह ने कहा कि अगर जंगलराज लाने वाले लोग फिर सत्ता में लौटे तो बिहार में अपराध, अपहरण और खून-खराबे का दौर वापस आएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार आने पर बिहार में बाढ़ नियंत्रण, रोजगार, सड़क और उद्योग विकास के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।







