Home » बिहार » BIHAR ELECTION: एसआईआर पर विपक्ष हुआ फेल? नीरज कुमार बोले—जनता ने पूरी तरह नकार दिया

BIHAR ELECTION: एसआईआर पर विपक्ष हुआ फेल? नीरज कुमार बोले—जनता ने पूरी तरह नकार दिया

BIHAR ELECTION: जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर बनाए गए राजनीतिक माहौल पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने एसआईआर के नाम पर केवल भ्रम फैलाया, लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया। आईएएनएस से बातचीत में नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस का अब भी इसका विरोध करना उसकी “मानसिक दिवालियापन और हताशा” को दर्शाता है।

राजनीति में वही टिकता है जो साहस दिखाता

20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण होगा। उन्होंने कहा, “लाखों लोग इस उत्सव के साक्षी बनेंगे। विपक्ष घबराए नहीं, राजनीति में वही टिकता है जो साहस दिखाता है। जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताया है।”

BIHAR ELECTION: कितना भी बड़ा अपराधी कहीं भी छिपा हो

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी को लेकर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां और विदेश नीति इतनी मजबूत हैं कि “कितना भी बड़ा अपराधी कहीं भी छिपा हो, उसे न्याय के सामने लाया जाएगा।” संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देश धर्म के आधार पर नहीं चल सकता। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। भारत का संविधान ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”

BIHAR ELECTION: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- नीरज कुमार

दिल्ली ब्लास्ट पर नीरज कुमार ने कहा कि घटना चिंताजनक है, लेकिन एनआईए जैसी सक्षम एजेंसी जांच कर रही है। “दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” गौरतलब है कि एसआईआर को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले वोटर अधिकार यात्रा चलाई थी, लेकिन इसका कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा। एनडीए ने 202 सीटें जीतकर बंपर बहुमत हासिल किया। 20 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़े… BIHAR ELECTION: बिहार में सत्ता गठन की हलचल तेज, जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को नेता चुना; अब मंत्री पदों को लेकर अटकलें तेज

 

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल