BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पहले राउंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए स्पष्ट बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रहा है। चुनावों अयोग के आंकड़ों के मुताबिक गठबंधन 160 सीटों के आसपास पहुंच गया है, जबकि महागठबंधन शुरुआती चरण में ही पिछड़ता नजर आ रहा है।
NDA की मजबूत बढ़त
BIHAR ELECTION: ताजा रूझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है:
भाजपा – 69
जेडीयू – 76
एलजेपी – 12
अन्य – 3
BIHAR ELECTION: कुल मिलाकर एनडीए 136 सीटों के करीब पहुंच चुका है, जो बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है।
महागठबंधन की स्थिति कमजोर
महागठबंधन को शुरुआती रुझानों में झटका लगा है।
आरजेडी – 60
कांग्रेस – 64
वीआईपी – 1
अन्य – 3
BIHAR ELECTION: महागठबंधन लगभग 80 सीटों पर आगे है, जबकि 2020 वाले प्रदर्शन से तुलना करें तो यह गिरावट मानी जा रही है।
हॉट सीटों पर हाई-वोल्टेज मुकाबला
शिवानी: BJP के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे पीछे चल रहे हैं
छपरा: RJD के केसरी लाल यादव आगे
जमालपुर: शिवानी सिंह बढ़त बनाए हुए
मोकामा: बाहुबली नेता अनंत सिंह आगे
इन सीटों पर मतगणना बेहद दिलचस्प मोड़ ले रही है।
कुल 243 सीटों पर मतगणना जारी
BIHAR ELECTION: चुनाव आयोग के अनुसार राज्यभर के मतगणना केंद्रों में सख्त सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ EVM व बैलेट पेपर की गिनती जारी है। अगले कुछ घंटों में तस्वीर और साफ होगी, हालांकि अभी तक NDA ने JDU को पीछे छोड़ते हुए बढ़त मजबूत कर ली है।
ये भी पढ़े.. BIHAR ELECTION: पहले राउंड में NDA को बढ़त, RJD बोला—“परिणाम हमारे पक्ष में आएगा”







