BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान आते ही राजनीतिक तापमान और तेज हो गया है। सुबह से जारी काउंटिंग में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है और इसी बीच जदयू नेता लगातार तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। सबसे तीखी प्रतिक्रिया जदयू सांसद संजय झा की सामने आई है। उन्होंने शुरुआती रुझानों को नीतीश कुमार की विश्वसनीयता और विकास मॉडल की सीधी मुहर बताया है।
तेजस्वी की ज़बरदस्ती नहीं चलेगी
BIHAR ELECTION: जदयू सांसद संजय झा ने कहा,“तेजस्वी यादव को अब समझना चाहिए कि गलती कहां हुई। उनकी ज़बरदस्ती वाली राजनीति के सामने नीतीश कुमार की लोकप्रियता भारी पड़ी है।”उन्होंने कहा कि रुझान ठीक वैसे ही हैं जैसे जनता से उन्हें फीडबैक मिल रहा था।
पहले ही शपथ ग्रहण की तारीख पर झा ने व्यंग्य
BIHAR ELECTION: तेजस्वी यादव द्वारा पहले ही शपथ ग्रहण की तारीख तक तय करने पर झा ने व्यंग्य किया “वो अस्पताल बांट रहे थे, विभाग बांट रहे थे, मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे… लेकिन जनता तय करती है, न कि राजनीतिक बयानबाज़ी।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लगातार जनता से संवाद किया, सड़क पर मिले, और लोगों के चेहरों पर उनकी मौजूदगी से जो भरोसा दिखा, वही आज रुझानों में दिखाई दे रहा है।
ऐसी भाषा लोकतंत्र का अपमान
BIHAR ELECTION: राजद नेताओं के हालिया बयान “पटना की सड़कें नेपाल-श्रीलंका बना देंगे” पर संजय झा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा, “राजद की ऐसी भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। चुनाव हारने का बहाना वो अभी से ढूँढ रहे हैं।”
वोट चोरी यात्रा तो निकाली
BIHAR ELECTION: जदयू नेता ने राजद की हाल की “वोट चोरी यात्रा” पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि“प्रचार में उन्होंने एक बार भी वोट चोरी की बात नहीं उठाई। यह एक झूठा मुद्दा था, जनता इसे भली-भांति समझ चुकी है।”
रुझानों में महागठबंधन पिछड़ता दिखा
BIHAR ELECTION: महागठबंधन के नेता दावा कर रहे थे कि “सरकार उनकी बन रही है”, वहीं शुरुआती रुझानों में उनकी स्थिति कमजोर दिख रही है।
एनडीए 2005 और 2010 की तरह फिर से मजबूत बढ़त बनाता नजर आ रहा है।
बिहार ने भरोसा स्थिरता पर लगाया है
BIHAR ELECTION: जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, यह साफ होता जा रहा है कि जनता ने इस चुनाव में स्थिरता जमीन पर काम और नीतीश कुमार की विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी है। तेजस्वी यादव के दावों और महागठबंधन के उत्साह के बावजूद रुझानों में एनडीए मजबूती से आगे है।
ये भी पढ़े.. Bihar Election Results 2025: अपनी ही पार्टी को ले डूबे प्रशांत किशोर! फुस्स हुए सारे दावे…







