BIHAR ELECTION: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के पीरपैंती और बिहपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य बिहार का विकास नहीं, बल्कि अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।
जनता अब विकास और सुशासन चाहती- शाह
BIHAR ELECTION: अमित शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस को युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही युवाओं के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद कांग्रेस के सहारे फिर से जंगलराज लाना चाहती है, लेकिन बिहार की जनता अब विकास और सुशासन चाहती है।
लालू-कांग्रेस सरकार ने 2.80 लाख करोड़ रुपये
BIHAR ELECTION: उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने अब तक बिहार को 18.70 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है, जबकि 2000 से 2014 के बीच लालू- कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 2.80 लाख करोड़ रुपये ही दिये थे। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार 8 करोड़ 52 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज हर महीने दे रही है।
बिहार में विकास की बहार चल रही
BIHAR ELECTION: अमित शाह ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने सनातन धर्म और छठ पूजा का अपमान किया, जबकि मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया है। उन्होंने घोषणा की कि 2029 तक सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि एनडीए सरकार के तहत बिहार में 29,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना, गंगा पर रेल पुल, बक्सर-भागलपुर हाईस्पीड लेन, मुंगेर-मिर्जाचकी फोर लेन और सुल्तानगंज एयरपोर्ट जैसी कई बड़ी विकास योजनाएं चल रही हैं।
बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कर रही- एनडीए
उन्होंने यह भी कहा कि राजद-कांग्रेस गठबंधन ने वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया, जबकि एनडीए ने बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कर विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लिया है। सभा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी संबोधित किया।
https://x.com/AmitShah/status/1986788109133160951?t=jd7hiQoU2lcbIBuk3xq58A&s=19
ये भी पढ़े .. MOHAN BHAGWAT : समाज केवल कानूनों से नहीं, बल्कि संवेदना और अपनापन से चलता- मोहन भागवत







