BIHAR ELECTION: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है। रुझानों के इसी माहौल में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि परिणाम साफ संकेत दे रहे हैं कि बिहार की जनता ने “विकास मॉडल को ही स्वीकार किया है।”
स्थिरता और विकास पर वोट किया जनता
BIHAR ELECTION: शर्मा ने दावा किया कि वोटरों ने इस बार किसी भी तरह की अव्यवस्था या कथित जंगलराज की वापसी को खारिज करते हुए “बिहार की स्थिरता और विकास” के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा “राज्य की जनता अब जागरूक है। वह जानती है कि विकास के रास्ते से हटकर कोई भी राजनीति बिहार को पीछे ले जाएगी।”
फर्जी मतदाताओं को हटाया गया
BIHAR ELECTION: डिप्टी सीएम शर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर उठे सवालों को भी खारिज किया। उनका कहना था कि यदि फर्जी मतदाताओं को हटाया गया है, तो इससे आपत्ति क्यों होनी चाहिए। “लोकतंत्र में केवल वैध मतदाता को ही मतदान का अधिकार है। फर्जी नाम हटे हैं, इसी कारण इस बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि भी देखने को मिली है।”
एनडीए को कई सीटों पर बढ़त
BIHAR ELECTION: विजय शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार सुनिश्चित कर रही है कि बांग्लादेश से आए किसी भी घुसपैठिए को मतदाता सूची में शामिल न किया जाए। भारत में सिर्फ भारतीय नागरिक ही वोट डालेंगे, इस सिद्धांत से कोई समझौता नहीं होगा। इस बीच, रुझानों में एनडीए कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन पीछे चल रहा है। बता दें कि बिहार में 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों 6 और 11 नवंबर को हुआ था।
ये भी पढ़े.. BIHAR ELECTION: एनडीए की बढ़त पर जदयू का तंज – “तेजस्वी की ज़िद के सामने नीतीश की विश्वसनीयता भारी”







