BIHAR ELECTION : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “गांधी परिवार का इतिहास वोट चोरी से भरा पड़ा है, इसलिए राहुल गांधी दूसरों पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं।”
“वोट चोरी” का मतलब परिवार से सीखना राहुल – दुबे
BIHAR ELECTION : एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में दुबे ने कहा कि राहुल गांधी को “वोट चोरी” का मतलब अपने परिवार से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, “1982 में चौधरी देवीलाल 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 विधायक जीतकर आए थे, जबकि कांग्रेस को केवल 31 सीटें मिली थीं। इसके बावजूद जीडी तपासे ने भजनलाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। इसी तरह एंटी रामा राव और कल्याण सिंह की सरकारें भी गैर-लोकतांत्रिक तरीके से गिराई गईं। ऐसे हजारों उदाहरण हैं, और अब वही राहुल गांधी दूसरों को उपदेश दे रहे हैं।”
बिहार की जनता कांग्रेस से ऊब चुकी
BIHAR ELECTION : भाजपा सांसद ने दावा किया कि बिहार की जनता अब कांग्रेस से ऊब चुकी है। “इस बार कांग्रेस को दो-तीन सीटें भी मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी,” उन्होंने कहा। दुबे ने आगे जोड़ा कि “14 नवंबर के बाद कांग्रेस और राजद का गठबंधन भी टूटने वाला है।”
प्रियंका गांधी के नृत्य पर तंज
BIHAR ELECTION : प्रियंका गांधी के चुनावी मंच पर महिलाओं के साथ नृत्य करने के सवाल पर निशिकांत दुबे ने कहा, “मैं उनकी भाषा में जवाब नहीं देता। नृत्य करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन राहुल गांधी प्रधानमंत्री के बारे में जिस तरह की असभ्य भाषा इस्तेमाल करते हैं, वह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “राहुल गांधी के माता-पिता भी नॉर्थ ईस्ट में नृत्य करते दिखे थे, क्या तब भी वह वोट के लिए नाच रहे थे?”
‘राहुल गांधी युवा नहीं, बूढ़े हो चुके हैं’
BIHAR ELECTION : राहुल गांधी के बार-बार विदेश यात्राओं पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा, “राहुल गांधी की शादी नहीं हुई है, इसका मतलब यह नहीं कि वह युवा हैं। मेरी और उनकी उम्र करीब-करीब समान है, लेकिन मेरे बेटे शादी की उम्र के हैं। राहुल अब बूढ़े हो चुके हैं।” उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर राहुल गांधी के परिवार के पास संपत्ति नहीं है, तो वे बार-बार कोलंबिया, कंबोडिया और वियतनाम कैसे जा रहे हैं?”
‘कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों की पार्टी’
BIHAR ELECTION : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दुबे ने कहा, “रेवंत हमारे पुराने साथी हैं, उन्होंने सच कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ मुसलमानों की पार्टी बनकर रह गई है। हिंदुत्व से उसका कोई संबंध नहीं है।”
सुप्रिया श्रीनेत दलाली करती
BIHAR ELECTION : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा पत्रकारों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर दुबे ने कहा, “सुप्रिया पहले खुद पत्रकार थीं, शायद वे पहले दलाली करती रही होंगी, इसलिए दूसरों को उसी नजर से देखती हैं।”
ये भी पढ़े .. MP CONGRESS : कांग्रेस ने शुरू किया व्यापक ‘वोट-रक्षा अभियान’, चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप







