Bihar Chunav Result: बिहार में मतगणना के फाइनल नतीजे आने से पहले सोशल मीडिया पर अपने मजेदार अंदाज और राजनीतिक व्यंग्य के लिए मशहूर इन्फ्लुएंसर रतन रंजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रतन रंजन इस बार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गेटअप में सामने आए और अपने चुटीले अंदाज में चुनावी नतीजों पर तंज कसा। रतन रंजन ने लालू शैली में कहा कि राहुल गांधी खुद तो डूबे और हमें भी ले डूबे सनम। ये तो खुद फेल हो रहे हैं। इस बार भी फेल हो गए हैं। अब बोलेंगे-वोट चोरी हो गया, ईवीएम हैक हो गया। अब क्या करेंगे? हम लोग रोएंगे। यही रोएंगे कि ईवीएम हैक हुआ है।
वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
रतन रंजन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक व्यंग्य की तरह ले रहे हैं। रतन रंजन का अंदाज हमेशा की तरह इस बार भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक तरफ चुनावी तनाव है, तो दूसरी ओर उनके इस हास्यपूर्ण प्रस्तुतिकरण ने माहौल में मुस्कान बिखेर दी है। वीडियो में रतन रंजन लालू प्रसाद यादव के बोलचाल, हावभाव और तरीके की हूबहू नकल करते नजर आए, जिससे कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा है यह वीडियो असली लालू जी से भी ज्यादा असली लग रहा है। कुछ लोगों ने इसे राजनीति के बीच हास्य की ताजा बयार बताया। चुनावी नतीजों के बीच जहां राजनीतिक बयानबाजी लगातार गर्म है, वहीं रतन रंजन का यह व्यंग्यात्मक अंदाज लोगों को एक अलग तरह का मनोरंजन दे रहा है। चुनावी सरगर्मी में उनका यह मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब तक के रुझानों में एनडीए की बढ़त जारी है। इस बीच एनडीए समर्थकों में जश्न का माहौल है। पटना के जदयू कार्यालय के बाहर महिलाएं गुलाल उड़ाते नजर आईं।
प्रचण्ड हार के बाद फूटी लालटेन लेकर भाजपा ऑफिस पहुंचे लालू यादव! देखकर भौचक्का हुआ पत्रकार Khabar Indai #LaluYadav #BiharElectionResult #BJPOffice #Ratanranjan #BiharPolitics #RJD #ElectionBreaking #BiharUpdate #PoliticalDrama #ratanranjan07@BJP4Bihar @narendramodi @NitishKumar… pic.twitter.com/YQY8xQmiwZ
— Khabar India ख़बर इंडिया (@_KhabarIndia) November 14, 2025
Bihar Chunav Result: आज की जीत विकास की जीत
पटना में आज शुक्रवार को जदयू कार्यालय के बाहर माहौल बेहद रंगीन और उत्साह भरा देखने को मिल रहा है। ढोल की थाप पर महिला कार्यकर्ता नाचती-गाती नजर आ रही है। चुनावी रुझानों में एनडीए को जबरदस्त बढ़त से खुश महिलाओं ने नतीजे घोषित होने से पहले ही जश्न मानना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग ने जैसे ही मतगणना के रुझान देने शुरू किए, वैसे ही महिला समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने लगीं। उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।महिला समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब राजनीति में समीकरण बदल चुके हैं। एक महिला ने आईएएनएस से कहा कि लालू राज में ‘एमवाई’ का मतलब मुस्लिम और यादव था, लेकिन अब बिहार में ‘महिला और युवा’ फैक्टर चलता है। आज ये जीत इसी बदले हुए माहौल की पहचान है। एक अन्य महिला समर्थक ने कहा कि आज की जीत विकास की जीत है। यह जीत हर उस महिला की है जिसे नीतीश कुमार ने सशक्त बनाया। जदयू कार्यालय में मौजूद एक महिला ने कहा कि हम सभी यहां एक-दूसरे को बधाई देने आए हैं। आज हमारे लिए होली भी है और दीपावली भी। यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।
बिहार की जनता ने फिर विकास को चुना
जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बिहार में चहुंमुखी विकास पर जनता की मुहर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को बधाई। बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास को चुना है। चहुंमुखी विकास के मूलमंत्र के साथ एनडीए की सरकार द्वारा किए गए कामों पर फिर एक बार मुहर लगाई है। बिहार की जनता जनार्दन का अभिनंदन करता हूं और आभार व्यक्त करता हूं। बिहार की जनता के साथ उन करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बधाई, जिन्होंने इस जीत को संभव बनाने में अथक प्रयास किए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार में बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी।







