Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) की बिहार इकाई ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें जनता को कई आकर्षक वादे किए गए हैं। पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र के अनुसार, सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। जबकि अभी तक तेजस्वी यादव यह कहते आ रहे हैं कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री होगी। मतलब साफ है कि आम आदमी पार्टी महागठबंधन से एक कदम आगे चल रही है।
सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
Bihar Elections 2025: घोषणापत्र में कहा गया है कि बिजली के जो पुराने बिल हैं वो सारे माफ कर दिए जाएंगे। सोलर सब्सिडी योजना भी लागू होगी। पार्टी ने महिलाओं का ख्याल रखाते हुए वादा किया है कि सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा करेंगी।
🚩 आरंभ है प्रचंड! ✊
अब बिहार में काम की राजनीति का आगाज़ हो चुका है!
अब हर वर्ग, हर पंचायत, हर नौजवान बोलेगा —“हमें झूठे वादे नहीं, AAP का काम चाहिए!” 💥
केजरीवाल मॉडल अब बिहार में —
📚 शिक्षा में क्रांति
🏥 स्वास्थ्य में सुधार
⚡ मुफ्त बिजली
💧 हर घर पानी
👩🌾 किसानों को… pic.twitter.com/hQTHt3glZg— Aam Aadmi Party – Bihar (@AAPBihar) October 23, 2025
घोषणापत्र में किए ये भी वादे
Bihar Elections 2025: मैया सम्मान योजना के तहत हर माह महिलाओं को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन की सुविधा दी जाएगी। रसोइयों और सहायिकाओं को 12,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। फ्री कोचिंग, ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बेटी प्रोत्साहन योजना को लागू किया जाएगा। 10वीं पास बेटियों को एक लाख और 12वीं पास को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। ग्रेजुएशन होने पर पांच लाख की आर्थिक मदद की जाएगी।
यहीं नहीं दिल्ली और पंजाब के मॉडल की तरह पंचायत में आधुनिक स्कूल बनेगा। स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक लैब्स, प्रशिक्षित और प्रेरित शिक्षक की सुविधा होगा। साथ ही बिहार के युवाओं को कोचिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फ्री में SSC/UPSC/NEET/JEE की वे कोचिंग कर सकेंगे।







