Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगभग तीन हफ्ते बाद वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की नामांकन दाखिल करने की मियाद खत्म हो चुका है। लेकिन महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं।
कांग्रेस को कम सीटें मिलने की बताई वजह
Bihar Elections 2025: दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई तकलीफ नहीं है। सीएम फेस तेजस्वी यादव हैं, इसमें कहां कोई दो राय है? इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन के बाद ही कैंपेन और सबकुछ होता है। आगे बिहार चुनाव में कांग्रेस को कम सीटें मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें मुकेश सहनी जी को एडजस्ट करना था और उन्हें उचित सम्मान देना था, ऐसे में कुछ इधर-उधर करना पड़ता है और इसलिए हमलोगों ने कुछ सीटें कम कर ली।

सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं
Bihar Elections 2025: गौरलतब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन शुक्रवार (17 अक्टूबर) पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन था। लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले का औपचारिक ऐलान नहीं हो पाया है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि कुछ सीटों पर अभी भी घटक दलों के बीच मतभेद बने हुए है। हालांकि कांग्रेस और आरजेडी अपने-अपने कैंडिडेट को सिंबल बांट रही है।
वहीं दूसरी तरफ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी महागठबंधन की टेंशन बढ़ाते नजर आ रही है। चर्चा है कि मुकेश सहनी अपनी पसंद की कुछ सीटों को लेकर अड़े हुए हैं, साथ ही वो डिप्टी सीएम पद के लिए अपने नाम की घोषणा का ऐलान कराना चाहते हैं। जबकि तेजस्वी यादव उनकी मांगों से सहमत नहीं बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े… BrahMos Missile: लखनऊ से रवाना होगी ब्रह्मोस की पहली खेप, रक्षा मंत्री और सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी







