Bihar Elections 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे राज्य की सियासत में शब्दों की जंग तेज होती जा रही है। ताजा मामला राजद प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच जुबानी टकराव का है। दरअसल, सम्राट चौधरी ने हाल ही में खेसारी लाल यादव को नाचने वाला कहकर तंज कसा था। इस बयान पर अब खेसारी लाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सम्राट भैया पहले अपने घर में झांककर देखें। बताएं कि उन्होंने अपनी पार्टी में चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है?
लेकिन मेरे संस्कार अलग
Bihar Elections 2025: खेसारी लाल यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। वे जिस माहौल से आते हैं, उसी अंदाज में बातें करते हैं, लेकिन मेरी परवरिश और संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं किसी के बारे में अपशब्द कहूं। खेसारी ने अपने एजेंडे को लेकर कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बिहार के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अब तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है। हमें सब कुछ नई शुरुआत से करना होगा। मैं मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करूंगा और छपरा का चेहरा बदल दूंगा। जब उनसे पूछा गया कि जीतने के बाद वे अपने क्षेत्र में क्या बदलाव लाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि बहुत कुछ करना बाकी है। बिहार को नई दिशा देने की जरूरत है, और मैं इसके लिए आखिरी सांस तक मेहनत करता रहूंगा।
मनोरंजन और राजनीति को न मिलाएं
Bihar Elections 2025: भोजपुरी गानों में अश्लीलता के आरोपों पर खेसारी ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे गाने मनोरंजन के लिए होते हैं, राजनीति से उनका कोई संबंध नहीं है। लोग मनोरंजन चाहते हैं, और मैं वही देता हूं। गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव की एंट्री ने बिहार की राजनीति में नया उत्साह और हलचल पैदा कर दी है। उनके बयान और तेवर यह साफ संकेत दे रहे हैं कि इस बार वह राजनीतिक मैदान में गंभीर खिलाड़ी के रूप में उतर चुके हैं।







