Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति पर मंथन करना शुरू कर दिया है। चुनावी मुकाबला मुख्य रूप से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन जिसे महागठबंधन के नाम से भी जाना जाता है के बीच माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों से महागठबंधन में शामिल दलों के बीच लगातार बैठकों का सिलसिला जारी था। अब संकेत मिल रहे हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर अधिकांश मुद्दों पर आपसी सहमति बन गई है। जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के अनुसार, 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि कांग्रेस 55-58 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14-18 सीटें दी जा सकती हैं लेफ्ट पार्टियां के हिस्से 30-35 सीटें जा सकती हैं।
डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे मुकेश सहनी
Bihar Elections 2025: वहीं आज शाम राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर गठबंधन दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें विभिन्न दलों की सीटों को लेकर मांगों पर विचार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की सार्वजनिक घोषणा करने की मांग पर अड़े है। शुरुआती दौर में उन्हें 16 सीटों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया है। वहीं, वाम दल (लेफ्ट) अपने पिछले चुनावों के प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट का हवाला देते हुए अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से कुछ सीटों को लेकर संशोधन की मांग सामने आई है। चर्चा है कि कांग्रेस कम सीटों पर ही चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है। लेकिन वह 4 से 6 सीटें बदलना चाहती है खासतौर पर वे सीटें जहां पर एनडीए का लंबे समय से कब्जा रहा है।
वहीं आज होने वाली इस बैठक में सभी सहयोगी दलों की अपेक्षाओं और मांगों पर चर्चा होगी। गठबंधन के नेताओं का मानना है कि इन मुद्दों का हल आपसी संवाद के जरिए निकाला जा सकता है और सीटों को लेकर अंतिम सहमति जल्द ही बन सकती है।
ये भी पढ़े… Lucknow News: सफाईकर्मियों को योगी सरकार का तोहफा, अब खाते में सीधा मिलेगा कैश और 5 लाख का मुफ्त इलाज