Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राज्य की सियासत में गर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को मजबूत करने और मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर के दूधपूरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान NDA प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में उमड़ी भीड़ के बीच उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। NDA सरकार राज्य को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं
Bihar Elections 2025: संबोधित के दौरान PM मोदी ने मंच से लोगों से अपने मोबाइल की लाइट जलाने को कहा, लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैट लाइट चालू की। इसके बाद उन्होंने पूछा इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या। प्रधानमंत्री ने कहा, दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है। ये हमारी सरकार है जिसने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और इसे इतना सस्ता कर दिया है। दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है। लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया। सस्ते इंटरनेट का फायदा सबसे ज्यादा नौजवानों ने उठाया है। वो वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं।
आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा।
एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन… इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं।
-पीएम @narendramodi pic.twitter.com/azjFWV46Ye
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 24, 2025
जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान नहीं सहेंगे
Bihar Elections 2025: आगे PM मोदी ने मंच से नारा देते हुए कहा कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार। पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। RJD और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है। हजारों करोड़ के घोटालों में ये जमानत पर चल रहे हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी कर रहे हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी नहीं सहेंगे।’ PM मोदी ने कहा कि आपका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस बार बिहार अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा। 2005 में अक्टूबर का महीना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए का सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी। बिहार की परेशानी बढ़ाने में उन्होंने कोई कभी नहीं छोड़ी थी। राजद वाले आपसे बदला ले रहे थे कि आपने नीतीश कुमार की सरकार क्यों बनाई। राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की बात मानी, कोई प्रोजेक्ट दिया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे। बताते चले कि PM मोदी की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, LJPR के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे हैं।







