Bihar News: गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी दून एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 जीवित कछुओं को बरामद किया है। सभी कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के बताए जा रहे हैं। बरामद कछुओं को बाद में वन विभाग को सौंप दिया गया।
ऑपरेशन ‘विलेप’ के तहत कार्रवाई
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन विलेप’ के तहत की गई। निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में शनिवार देर रात प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी डाउन दून एक्सप्रेस की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान कोच नंबर एस7 में दो प्लास्टिक के बोरे संदिग्ध हालत में मिले। जांच करने पर इन बोरों के अंदर कुल 48 जीवित कछुए पाए गए।
Bihar News: 24 लाख रुपये आंकी गई कीमत
आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी इन बोरों पर दावा नहीं किया। इसके बाद आरपीएफ ने सभी कछुओं को जब्त कर लिया और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपये है। सभी कछुओं को नियमों के तहत सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया गया है।
तस्करों की तलाश में जांच जारी
पुलिस को आशंका है कि इन कछुओं को तस्करी के लिए अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है और तस्करों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले 18 दिसंबर को भी गया रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 102 जीवित कछुए बरामद किए गए थे, जिनकी कीमत 51 लाख रुपये आंकी गई थी। हालांकि लगातार बरामदगी के बावजूद तस्करों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें…बांग्लादेश से वापस आ रहे भारतीय, घोजाडांगा सीमा से आईं डर और अनिश्चितता की तस्वीरें







