Bihar News: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाने की पुलिस ने अन्य प्रदेशों से मजदूरी कर घर लौटने वाले भोले-भाले लोगों को ठगने वाले एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो कागज की रद्दी को नोटों की गड्डी बताकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
ऐसे करते थे ठगी
मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम रेलवे स्टेशन के पास कुछ ठग कागज की गड्डियों के ऊपर 500 रुपये का असली नोट लगाकर मजदूरों को बैंक में पैसा जमा कराने या आपस में बांटने का लालच देकर उनसे असली नोट ठग रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए धर्मशाला के पास से एक आरोपी सोनू कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर दूसरे आरोपी दीपक कुमार को भी धर दबोचा। दोनों आरोपी नोखा थाना क्षेत्र के विषैनी खुर्द गांव के निवासी बताए जाते हैं।

Bihar News: गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कागज के नोटों का बंडल, ठगी के 8 हजार रुपये नकद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों से गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Report By: दिवाकर तिवारी
ये भी पढ़े… लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय, 52 बरी







