Bihar News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल कार्डधारकों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई उपभोक्ता दलालों के चक्कर में फंसकर आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। रजौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सती स्थान के पास संचालित निशा गैस एजेंसी को लेकर बीते कुछ दिनों से यह अफवाह फैल रही थी कि एजेंसी कर्मियों द्वारा चूल्हा देने के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं।
चूल्हे की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
सोमवार की संध्या करीब चार बजे एजेंसी से चूल्हा लेकर निकल रहीं चितरकोली गांव की पूनम कुमारी, करिगांव निवासी गीता देवी के पुत्र राहुल कुमार सिंह और महियारा गांव की चंचला देवी ने बताया कि उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा प्रदान किया गया है। वहीं सिया देवज, कैलाशी देवी, सुबीना खातून, मुन्नी देवी और संजू देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले चूल्हे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। महिलाओं का कहना है कि होरीला गांव में कुछ माह पूर्व उज्ज्वला योजना के चूल्हे के उपयोग के दौरान एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से उपभोक्ता योजना के तहत मिलने वाले चूल्हे के स्थान पर बेहतर गुणवत्ता वाले चूल्हे की मांग कर रहे हैं।
Bihar News: निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण
महिलाओं ने बताया कि बेहतर गुणवत्ता वाले बड़े चूल्हे लेने पर एजेंसी द्वारा नगद राशि ली जा रही है, जिसकी रसीद भी दी जाती है। इसे लेकर ही गलतफहमियां फैल रही हैं। इस संबंध में निशा गैस एजेंसी की संचालिका निशा कुमारी ने बताया कि प्रतिदिन 60 से अधिक उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, सिलेंडर और चूल्हे का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीपीसीएल द्वारा उपलब्ध कराए गए चूल्हे के बजाय यदि कोई उपभोक्ता बड़ा या बेहतर चूल्हा लेना चाहता है, तो उसकी कीमत देनी पड़ती है।
Report By: ऋषभ कुमार
ये भी पढ़े… हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर ढोल–नगाड़े लेकर क्यों पहुंची किशनगंज पुलिस? गांव में मचा हड़कंप







