ख़बर का असर

Home » Uncategorized » अंगीठी की आग ने बुझा दिए चार चिराग, PCS अफ़सर के घर छाया मातम

अंगीठी की आग ने बुझा दिए चार चिराग, PCS अफ़सर के घर छाया मातम

अंगीठी की आग ने बुझा दिए चार चिराग, PCS अफ़सर के घर छाया मातम

Bihar News: बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। छुट्टियां मनाने पहुंचे परिवार के लिए ठंड से बचाव का तरीका जानलेवा साबित हो गया। बंद कमरे में रातभर जलती रही अंगीठी ने मासूम बच्चों, बुजुर्ग सास और एक सदस्य की जिंदगी छीन ली। जबकि बाकी के लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पूरा इलाका शोक और स्तब्धता में डूबा है।

Bihar News: एक ही कमरे में सोया पूरा परिवार और फैल गई मौत की खामोश गैस

जानकारी के अनुसार, ठंड अधिक होने के कारण परिवार के 7 लोग एक ही कमरे में सो गए। सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई और दरवाजा बंद कर दिया गया। रातभर अंगीठी जलती रही और कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैल गई। धीरे-धीरे कमरे में ऑक्सीजन कम होती गई और जहरीली गैस ने खामोशी से जान लेना शुरू कर दिया।

Bihar News: सुबह उठी चीखें, जब 4 लोग बेहोश नहीं  बल्कि हमेशा के लिए खामोश मिले

सुबह जब एक सदस्य की नींद टूटी तो उसे घुटन महसूस हुई। किसी तरह उसने दरवाजा खोला, बाहर आकर शोर मचाया। जब घरवाले पहुंचे तो देखा कि 4 लोग बिल्कुल शांत पड़े थे, कोई हलचल नहीं थी। तुरंत सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। यह नजारा देखकर परिवार टूट गया।मृतकों में PCS अफसर के मासूम बेटे, बेटी, सास और एक रिश्तेदार बच्चा शामिल बताया जा रहा है। जबकि पत्नी, साल और भांजी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पूरा परिवार छुट्टियां मनाने आया था, लेकिन यह यात्रा दर्दनाक त्रासदी में बदल गई।

बंद कमरे व अंगीठी: कैसे बनती है ‘खामोश कातिल’?

सर्दी में अंगीठी जलाना आम बात है, लेकिन जब कमरा बंद हो…हवा का निकास न हो…तो अंगीठी से उठने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस मौत बन जाती है। यह गैस बिना गंध की होती है, इसलिए लोगों को एहसास भी नहीं होता और जान चली जाती है।ऐसी लापरवाही से बचें, नहीं तो हर साल दोहराएगी यही त्रासदीबंद कमरे में अंगीठी या कोयला न जलाएं कमरे में वेंटिलेशन ज़रूर हो गैस हीटर अंगीठी के दौरान दरवाजा–खिड़की थोड़ी खुली रखें बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी आज एक परिवार उजड़ गया… बस इसलिए क्योंकि ठंड से बचाव का तरीका सुरक्षित नहीं था यह हादसा सिर्फ एक खबर नहीं, एक चेतावनी है। सर्द रात की गर्माहट कई घरों में जानलेवा साबित हो सकती है। जागरूक रहें, सुरक्षित रहें… क्योंकि जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं।

ये भी पढ़े: हरिद्वार में गोलियों की बरसात… गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, 750 करोड़ के राज पर बड़ा सवाल!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल