ख़बर का असर

Home » बिहार » सिर चढ़कर बोला इंस्टाग्राम वाला प्यार, फेरों के लिए अग्नि कुंड नहीं… गैस चूल्हा ही सही!

सिर चढ़कर बोला इंस्टाग्राम वाला प्यार, फेरों के लिए अग्नि कुंड नहीं… गैस चूल्हा ही सही!

बिहार के सुपौल (त्रिवेणीगंज) में दो युवतियों, पूजा (21) और काजल (18) ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह रचाया है। इनकी पहचान 2 साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों एक मॉल में साथ काम करती हैं। इस शादी की सबसे अनोखी बात यह रही कि मंदिर में फेरों के लिए अग्निकुंड की जगह गैस चूल्हे का उपयोग किया गया। पूजा ने दूल्हे और काजल ने दुल्हन की भूमिका निभाते हुए साथ रहने का फैसला किया है। यह मामला सोशल मीडिया पर अपनी विशिष्टता और साहस के कारण काफी चर्चा बटोर रहा है।
Bihar News: सिर चढ़कर बोला इंस्टाग्राम वाला प्यार, फेरों के लिए अग्नि कुंड नहीं... गैस चूल्हा ही सही!

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से प्यार और साहस का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ दो युवतियों ने सामाजिक बेड़ियों को दरकिनार करते हुए एक-दूसरे का हमसफर बनकर जीवन बिताने का निर्णय लिया है। इस शादी की सबसे विचित्र और अनोखी बात यह रही कि इसमें पारंपरिक अग्निकुंड की जगह गैस चूल्हे को साक्षी मानकर एक दूसरे ने सात फेरे लिए गए।

Bihar News: सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार का सफर

यह कहानी है 21 वर्षीय पूजा गुप्ता और उसकी दोस्त 18 वर्षीय काजल कुमारी की। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की दोस्ती करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों पिछले दो महीनों से त्रिवेणीगंज में साथ रह रही थीं और एक स्थानीय मॉल में काम कर रही थीं।

Bihar News: गैस चूल्हे के फेरे और अनोखी शादी

मंगलवार की देर रात त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर में इस विवाह समारोह को बेहद सादगी से संपन्न किया गया। समाज की परवाह न करते हुए दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। शादी की रस्मों के दौरान पूजा ने दूल्हे का किरदार निभाया, जबकि काजल दुल्हन बनी। मंदिर में पवित्र अग्नि की व्यवस्था न होने पर गैस चूल्हे को ही साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए। और उम्र भर साथ निभाने की एक दूसरे ने कसमें भी खाईं।

कानूनी और सामाजिक पहलू

Bihar News: भारत में समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता मिलने के बाद अब छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे साहसी कदम देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर यह मामला काफी चर्चा में है, लेकिन दोनों युवतियों ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं और इस विवाह से बेहद खुश हैं।

यह भी पढे़...खालिदा जिया के बेटे का 17 साल बाद बांग्लादेश आगमन, BNP कार्यकर्ताओं का स्वागत

 

3 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल