Bihar News: बिहार की पटना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को सूचना के आधार पर पटना के मनेर थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ और करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए गए नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत आंकी जा रही है।
छह ड्रग तस्कर और हथियार बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह ड्रग तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कई अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी तस्करी के दौरान सुरक्षा और लोगों को धमकाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते थे।
Bihar News: युवाओं को बना रहे थे निशाना
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह पटना और आसपास के इलाकों में युवाओं को निशाना बनाकर सुनियोजित ड्रग सप्लाई नेटवर्क चला रहा था। पटना के एसएसपी के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन को पुलिस अधिकारियों ने शहर के ड्रग माफिया के खिलाफ “सर्जिकल स्ट्राइक” बताया है। अब जांचकर्ता आरोपियों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और संपर्क नेटवर्क खंगाल रहे हैं।
पूर्णिया में चोरी का मामला सुलझा
इधर, एक अन्य कार्रवाई में पूर्णिया पुलिस ने दुकान में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। 18 दिसंबर की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल और आभूषण की दुकान से चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि एसआईटी गठित कर कार्रवाई की गई, जिससे चोरी गए मोबाइल फोन और चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें…शाहीन मालिक एसिड अटैक केस की 16 साल बाद बंद हुई फाइल सबूतों की कमी या पुलिस की नाकामी?







