Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक स्थित वैशाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस भीषण हादसे में कार सवार दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिजली विभाग के कनीय अभियंता (JE) और एक विभागीय कर्मी के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है।
पानी में एक कार को डूबते देखा
मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एकमा चौक स्थित वैशाली नहर पुल के नीचे पानी में एक कार को डूबा हुआ देखा। कार का कुछ हिस्सा ही पानी के ऊपर नजर आ रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय देवरिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद क्रेन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। जब कार का दरवाजा खोला गया, तो अंदर दो युवक अचेत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Bihar News: पुलिस ने मामले में क्या कहा?
प्रारंभिक जांच और पहचान की प्रक्रिया में यह बात सामने आई कि मृतक बिजली विभाग में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान जेई सन्नी कुमार और विभागीय कर्मी अफजल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रहकर ड्यूटी करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जैसे ही मौत की खबर परिजनों तक पहुंची, घरों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है।
देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि “प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसे का मामला लग रहा है। संभवतः कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद दिए गए बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हादसा किस समय हुआ और कार की गति क्या थी।” एक युवा जेई और उनके सहयोगी कर्मी की इस तरह हुई आकस्मिक मौत से बिजली विभाग में भी शोक की लहर है। विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Report BY: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… भागलपुर में दो जगहों पर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की फुर्ती से छात्र और युवती की बची जान







