Bihar News: नालंदा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां बिहार थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में दो नाबालिग भाई-बहन को दो दिनों तक घर में बंद कर उनके साथ अमानवीय अत्याचार किया गया। आरोप है कि एक नशेड़ी व्यक्ति ने 70 हजार रुपये चोरी के आरोप में बच्चों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उनके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित बच्चों के साथ आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि धारदार हथियार से उनके हाथों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोप है कि दोनों नाबालिगों के हाथ काटे गए और उन्हें आग से जलाया गया। इतना ही नहीं, उनके हाथ की उंगलियों को जलाकर उन जले हुए घावों पर नमक तक डाला गया, जिससे बच्चों की पीड़ा और बढ़ गई। लोहे को गर्म कर उंगलियों को दागे जाने की भी बात सामने आई है, जो इस क्रूरता की भयावह तस्वीर पेश करती है।
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर को हुआ शक
बताया जा रहा है कि आरोपी ने दोनों नाबालिगों को अपने घर में करीब दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर एक राहगीर को शक हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिगों को मुक्त कराया और गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल भेजा।
Bihar News: मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं इस मामले को लेकर आरोपी प्रीत का कहना है कि दोनों नाबालिग आपस में साथी चोर हैं। उन्होंने उसके घर से 70 हजार रुपये चुराए थे। हालांकि, इस दावे की पुलिस जांच कर रही है। दूसरी ओर, आरोपी की पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसका पति नशे का आदी है और भांग का सेवन करता है। पत्नी के अनुसार, भांग के नशे में ही उसके पति ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। दूसरी ओर, आरोपी की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति नशे का आदी है और भांग का सेवन करता है। पत्नी के अनुसार, भांग के नशे में ही उसके पति ने यह कुकृत्य किया। इस बयान के बाद पुलिस नशे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
नाबालिगों की हालत गंभीर
फिलहाल दोनों नाबालिगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Report By: ऋषिकेश
ये भी पढ़े… ‘लाडली बहना योजना’ से घबराई कांग्रेस ने चुनाव आयोग को क्यों बताया ‘कठपुतली’?







