Bihar news: पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर (गुरुवार) को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावनाएँ तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। प्रशासन ने मैदान में तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, हालांकि अभी तक नए सीएम के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
नीतीश कैबिनेट की आख़िरी बैठक आज
सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले आज सुबह 11:30 बजे नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार के इस्तीफे का प्रस्ताव पास किया जाएगा। बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।
Bihar news: सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, संजय झा
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, “NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए हम बिहार की जनता के आभारी हैं। आने वाले 5 सालों की हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी है और जल्द प्रक्रिया शुरू होगी।”
बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में NDA ने 202 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। दूसरी ओर महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। यह नतीजे बिहार की राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ी जीतों में से एक माने जा रहे हैं।
Bihar news: नीतीश–मोदी फैक्टर फिर चला
इस जीत के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत प्रभाव साफ दिखाई दिया। चुनावी रैलियों से लेकर अंतिम नतीजों तक, ‘डबल इंजन’ का असर सूबे में पूरी तरह दिखा।
यह भी पढ़ें: Bsp news: बिहार चुनाव पर मायावती का बड़ा दावा ,अगर सबकुछ फेयर होता, नतीजे कुछ और होते







