Bihar News: वैशाली जिले में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। लालगंज थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ही सोना, चांदी और लाखों रुपये नकद चोरी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी चंदन कुशवाहा ने लालगंज थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दरोगा सुमन कुमार झा को तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया, साथ ही दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दे दिया।
क्या था मामला?
दरअसल, 31 दिसंबर को लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति-पत्नी द्वारा संचालित चोर गिरोह के उद्भेदन का दावा किया था। पुलिस के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव निवासी रामप्रीत सहनी के घर से चोरी के बर्तन, टीवी, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे। इस दौरान आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस कार्रवाई के बाद मामला तब पलट गया जब आरोपी रामप्रीत सहनी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
रामप्रीत के रिश्तेदार गेना लाल सहनी ने दावा किया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान सिर्फ बर्तन और टीवी ही नहीं, बल्कि करीब 2 किलोग्राम सोना, 6 किलोग्राम चांदी और लाखों रुपये नकद भी घर से उठाए, जिसे जब्ती सूची में शामिल नहीं किया गया। आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर कीमती आभूषण और नकदी को छिपा लिया।
Bihar News: महिला ने उठाए पुलिस के दावे पर सवाल
इस मामले में गांव की एक महिला, जो सरकारी गवाह भी बताई जा रही है, ने भी पुलिस के दावे पर सवाल उठाए हैं। महिला का कहना है कि गांव के कई लोगों ने पुलिस को भारी मात्रा में सामान ले जाते हुए देखा था, लेकिन बाद में पुलिस ने केवल बर्तन और टीवी की बरामदगी ही दिखाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को डीआईजी चंदन कुशवाहा स्वयं जांच के लिए मौके पर पहुंचे। उनके साथ एसपी सीआईडी, एसपी वैशाली और एफएसएल की टीम भी मौजूद रही। टीम ने बिलनपुर गांव में आरोपी रामप्रीत सहनी के घर की गहन तलाशी ली और ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच के दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि छापेमारी के समय वास्तव में क्या-क्या सामान बरामद किया गया था और क्या उसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गई। फिलहाल, पूरे मामले की विभागीय और कानूनी जांच जारी है।
Report By: Prakash kumar
ये भी पढ़े… मशरक थाना से सटे मंदिर में बड़ी चोरी, पुलिस की नाक के नीचे से ‘राम–सीता–लक्ष्मण’ चोरी कर फरार हुए चोर







