Bihar News: बिहार के मशरक थाना परिसर के सटे ऐतिहासिक राम जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्तियों को चोरी कर लिया और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। घटना स्थल की जानकारी के अनुसार, मंदिर की दीवार सीधे थाना परिसर से सटी हुई है, जहां डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष का आवास भी मौजूद है। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।
मंदिर के पीछे का ताला काटकर किया प्रवेश
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने मंदिर के पीछे का ताला काटकर प्रवेश किया और गर्भगृह के मुख्य कमरे का ताला तोड़कर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को चोरी कर लिया। ये मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं और इनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
मामले में मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा ने बताया कि सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने सामान बिखरा और गर्भगृह का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो मूर्तियां गायब थीं। चोरी के दौरान चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय कुमार सुधांशु और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
Bihar News: स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल?
मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का मुआयना किया गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। डॉग स्क्वायड भी जांच में शामिल है। स्थानीय लोग प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि थाना परिसर में चौबीसों घंटे पुलिस की मौजूदगी, गश्ती वाहन और वरिष्ठ अधिकारियों का आवास होने के बावजूद चोरों का हौसला बढ़ना चिंता का विषय है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोग मंदिर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Report BY: मनोरंजन पाठक
ये भी पढ़े… कोटरा में भीषण सड़क हादसा, गलत साइड आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, ‘सेवा का जुनून’ टीम ने बचाई 3 जिंदगियां







