Bihar Police Result: बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। लिखित परीक्षा में कुल 15,516 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब सभी सफल उम्मीदवारों को अगली चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होना होगा, जो अगले वर्ष मार्च में आयोजित होने की संभावना है।
कितने पदों के लिए हुई थी परीक्षा?
यह भर्ती परीक्षा बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही (चालक) के कुल 4,361 रिक्त पदों पर बहाली के लिए आयोजित की गई थी। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जुलाई 2025 में जारी विज्ञापन के तहत ऑनलाइन माध्यम से 1,64,168 वैध आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1,16,534 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए।
Bihar Police Result: परीक्षा आयोजन और कदाचार पर कार्रवाई
लिखित परीक्षा 10 दिसंबर को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हालांकि परीक्षा के दौरान कदाचार, प्राथमिकी दर्ज होने या रोल नंबर व प्रश्न-पुस्तिका के गलत अंकन के कारण 18 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन योग्य नहीं पाई गईं, जिन्हें परीक्षा परिणाम से बाहर कर दिया गया।
सफल अभ्यर्थियों का वर्गीकरण और आरक्षण
लिखित परीक्षा में सफल 15,516 अभ्यर्थियों में 15,054 पुरुष, 461 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों में 86 गोरखा और 101 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं। रिक्त 4,361 पदों में से 1,772 पद सामान्य वर्ग, 632 एससी, 24 एसटी, 757 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 492 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद आरक्षित किए गए हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें…यूपी में SIR की समय सीमा बढ़ी, 6 मार्च को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची







