ख़बर का असर

Home » बिहार » Bihar Politics: JDU नेता केसी त्यागी का कांग्रेस पर तंज बोले- ‘आने वाले समय में मिट्टी में मिल जाएगी पार्टी, कोई भविष्य नहीं’

Bihar Politics: JDU नेता केसी त्यागी का कांग्रेस पर तंज बोले- ‘आने वाले समय में मिट्टी में मिल जाएगी पार्टी, कोई भविष्य नहीं’

JDU leader KC Tyagi taunts Congress

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हुए विवाद पर चुटकी ली। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस विवाद से यह साफ हो गया कि कांग्रेस का निकट भविष्य में कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) हो रहा है। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसे लेकर विपक्षी दल बेबुनियाद सवाल उठा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है।

चोरी के आरोपों को सिरे से किया खारिज

उन्होंने विपक्ष की तरफ से एसआईआर की आड़ में लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वोट चोरी नहीं हो रही है, बल्कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी मतदाताओं को चिह्नित किया जा रहा है। केसी त्यागी ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने व्यवहार किया है, उससे इन लोगों की मानसिकता साफ जाहिर होती है। एक दिन पहले भी जदयू नेता केसी त्यागी ने गुरुवार को एसआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एसआईआर पर बिहार से पश्चिम बंगाल तक इसलिए भूचाल पैदा किया जा रहा है ताकि चुनाव में हार के कारणों को छुपाया जा सके।

Bihar Politics: ममता बनर्जी पर भी कसा तंज 

जेन-जी आंदोलन के समर्थकों को यह भी समझना चाहिए कि नेपाल में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के लोगों को भारी जानमाल का नुकसान हुआ। इसके अलावा, उन्होंने ममता बनर्जी पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आंकड़ों को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट की दी हुई आख्या के आधार पर ही एसआईआर अस्तित्व में आ रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप गलत है। जनाधार ही चोरी हो गया है, उन्हें इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए।

ये भी पढ़े… Kapil Sharma: दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल