Bihar Politics: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने गहनों की दुकानों में हिजाब, मास्क और हेलमेट पर लगाए जा रहे प्रतिबंध को मनमाना बताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला धार्मिक या सांस्कृतिक कारणों से चेहरा ढकती है, तो व्यापारी संघों को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। यह न तो कानून से जुड़ा है, न सार्वजनिक व्यवस्था और न ही स्वास्थ्य से। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी सरकारी आदेश या अधिसूचना के ऐसे प्रतिबंध कैसे लगाए जा सकते हैं।
मास्क और हेलमेट को लेकर उदाहरण
नीरज कुमार ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ हो और डॉक्टर की सलाह पर वह मास्क पहनता हो, तो क्या उसे दुकान में प्रवेश से रोका जाएगा? आज मास्क पर रोक लगाई जा रही है, कल हेलमेट पर भी सवाल उठ सकते हैं। सुरक्षा जरूरी है, लेकिन मनमानी स्वीकार्य नहीं है।
Bihar Politics: जेएनयू नारेबाजी पर लोकतंत्र की सीख
जेएनयू में नारेबाजी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में असहमति का अधिकार है, लेकिन गरिमा और मर्यादा बनाए रखना भी जरूरी है। किसी न्यायिक फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करना कानूनी अधिकार है, लेकिन बार-बार नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ना उचित नहीं है।
दही-चूड़ा कार्यक्रम और राजद पर तंज
14 जनवरी को होने वाले दही-चूड़ा कार्यक्रम पर नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अस्वस्थ हैं और तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं दिख रहे। ऐसे में तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम की कमान संभाली है। उन्होंने सुझाव दिया कि आयोजन सार्वजनिक स्थान पर हो, ताकि कार्यकर्ताओं को भी अवसर मिले।
ये भी पढ़ें…42 साल से गायब व्यक्ति अचानक लौटा अपने घर, फिर जो हुआ हो गया वायरल







