Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में स्थित ग्राम नंदपुर का प्राचीन नंदलाल देवता महाराज मंदिर इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ से गूंज रहा है। यहां एक साधारण-सा कुत्ता मंदिर परिक्रमा करता नजर आया जिसने 72 घंटों तक बिना रुके चक्कर लगाए। इस चमत्कार ने पूरे इलाके को आश्चर्य में डाल दिया। हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से प्रसाद चढ़ाने पहुंचे लेकिन अब कुत्ता बीमार पड़ गया है। प्रेम पथ एनिमल शेल्टर ट्रस्ट की टीम ने इसे दिल्ली के प्रतिष्ठित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया है जहां हर संभव जांच और इलाज चल रहा है।
चमत्कारिक परिक्रमा ने लगाया मेले का रंग
पिछले एक सप्ताह से मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल छाया हुआ था। नगीना-बढ़ापुर मार्ग पर बसा यह प्राचीन मंदिर गांव की सीमाओं को लांघते हुए आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भक्तों को खींच लाया। कुत्ते की लगातार परिक्रमा को भक्त चमत्कार मान रहे थे। अकेले शनिवार को 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। ग्रामीणों का दावा है कि कुल 50 हजार से अधिक भक्तों ने अब तक प्रसाद चढ़ाया। मंदिर में मेले जैसा नजारा था भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और भव्य सजावट। लेकिन रविवार को भीड़ अचानक कम हो गई क्योंकि कुत्ते की तबीयत बिगड़ने की खबर फैल गई।

Bijnor News: ट्रस्ट की तत्परता नोएडा से मैक्स तक इलाज का सफर
ट्रस्ट के प्रमुख अश्वनी चित्रांश ने बताया कि टीम ने तीन दिनों तक कुत्ते पर नजर रखी। शनिवार रात को इसे नोएडा के एक चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर पाई गई। तत्काल दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एडमिट किया गया। यहां डॉक्टरों की विशेष टीम कुत्ते की हर जांच कर रही है ब्लड टेस्ट एक्स-रे से लेकर उन्नत स्कैन तक। रोचक बात यह है कि कुत्ते के साथ गांव के दो ग्रामीण भी दिल्ली गए हैं। वे मौजूद रहकर ही इलाज की निगरानी कर रहे हैं ताकि भक्तों का विश्वास बना रहे। चित्रांश ने कहा कुत्ता देवता का दूत है हम इसे हर हाल में स्वस्थ करेंगे।
ग्राम नंदपुर के स्थानीय निवासी अश्वनी सैनी, राजेंद्र सैनी, अमित सैनी और हिमांशु सैनी जैसे भक्तों का कहना है कि यह घटना नंदलाल देवता महाराज की कृपा का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में कुत्ते के सम्मान में समाधि निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को बड़े भंडारे का आयोजन होगा जिसमें हजारों भक्त शामिल होंगे। भीड़ कम होने से मंदिर शांत दिखा लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। सोशल मीडिया पर कुत्ते की वीडियो वायरल हो रही है जिससे नई भीड़ आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े… गाजियाबाद के सोया चाप की अब दुनिया भर में मचेगी धूम, योगी सरकार की इस नई योजना में हुई शामिल







